facebookmetapixel
Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?

बिहार में पसरा, महामारी का खतरा

Last Updated- December 07, 2022 | 7:47 PM IST

बाढ़ राहत शिविरों में अब स्थिति गंभीर होने लगी है। शहरी इलाकों में फौरी तौर पर चिकित्सक पहुंचने शुरू हो गए हैं।


वहीं दूरदराज के इलाकों में बांध, स्कूलों, रेल लाइनों पर अपने संसाधनों और ग्रामीणों के सहयोग से खाना खाकर जीवन बिता रहे लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति लगातार बिगड़ रही है।

मधेपुरा के तुनियाही गांव के  सुबोध ऋषिदेव अपनी पत्नी विमला देवी के साथ मधेपुरा के भवन टेकरी के पास बांध पर मचान बनाकर रहती है। उसके बच्चे राजदीप कुमार की तबियत खराब है। खाना खाते ही उल्टी हो जाती है लेकिन इसे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें।

यही हाल ममता देवी का है, जिसकी 8 साल की लड़की काजल को पिछले 3 दिन से उल्टी हो रही है। तुनियाही गांव की छोटकी देवी को डायरिया हुआ है और उसके बच्चे को 4 दिन से खूनी पेचिश हो रही है। लेकिन यहां इलाज का कोई इंतजाम नहीं है।

यह हाल मधेपुरा जिले के भवन टेकरी के पास एक बांध पर रहे अधिकांश लोगों का है। लेकिन सहरसा में भी कुछ बेहतर हालात नहीं है। सहरसा के एक कैंप में रुबी, मधेपुरा के खवैती गांव की रहने वाली है। रुबी का दुर्भाग्य देखिए कि शिविर से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने बच्चे को भी जन्म दिया लेकिन एक दिन दुनिया देखने के बाद ही वह मर गया।

मधेपुरा से 10 दिन से भूखे प्यासे चलकर आई भगिया देवी की सहरसा कैंप में पहुंचते ही मौत हो गई। भूख और बीमारी की इस वीभत्स हालत में पटना से स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार सहरसा, मधेपुरा और सुपौल पहुंचे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि बड़े राहत कैंपों की पहचान कर उसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों को बैठाया जाएगा जो 24 घंटे लोगों की देखभाल करेंगे। इसके अलावा चार मोबाइल वैन का इंतजाम किया जाएगा।

यूनीसेफ के भी मोबाइल वैन पहले से ही चल रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में भी राज्य सरकार की सेवाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। हालांकि  राज्य सरकार ने चिकित्सकों की अस्थायी भर्ती करनी भी शुरू की है।

चेन्नई के एक एनजीओ के पदाधिकारी जीवन किशोर ने बताया कि हम लोग स्वास्थ्यकर्मियों की टीम जगह-जगह भेज रहे हैं। यह स्थिति मुख्य मार्गों पर बने कैंपों की है। उन कैंपों को तो कोई पूछने वाला भी नहीं है जो इस बाढ़ प्रभावित इलाकों के ग्रामीण लोग चला रहे हैं।

First Published - September 4, 2008 | 9:11 PM IST

संबंधित पोस्ट