facebookmetapixel
नए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोकEditorial: वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अहम मोड़भारत की एफडीआई कहानी: विदेशी निवेशकों को लुभा सकते है हालिया फैक्टर और मार्केट सुधारभारत की हवा को साफ करना संभव है, लेकिन इसके लिए समन्वित कार्रवाई जरूरीLuxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसा

बिहार में पसरा, महामारी का खतरा

Last Updated- December 07, 2022 | 7:47 PM IST

बाढ़ राहत शिविरों में अब स्थिति गंभीर होने लगी है। शहरी इलाकों में फौरी तौर पर चिकित्सक पहुंचने शुरू हो गए हैं।


वहीं दूरदराज के इलाकों में बांध, स्कूलों, रेल लाइनों पर अपने संसाधनों और ग्रामीणों के सहयोग से खाना खाकर जीवन बिता रहे लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति लगातार बिगड़ रही है।

मधेपुरा के तुनियाही गांव के  सुबोध ऋषिदेव अपनी पत्नी विमला देवी के साथ मधेपुरा के भवन टेकरी के पास बांध पर मचान बनाकर रहती है। उसके बच्चे राजदीप कुमार की तबियत खराब है। खाना खाते ही उल्टी हो जाती है लेकिन इसे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें।

यही हाल ममता देवी का है, जिसकी 8 साल की लड़की काजल को पिछले 3 दिन से उल्टी हो रही है। तुनियाही गांव की छोटकी देवी को डायरिया हुआ है और उसके बच्चे को 4 दिन से खूनी पेचिश हो रही है। लेकिन यहां इलाज का कोई इंतजाम नहीं है।

यह हाल मधेपुरा जिले के भवन टेकरी के पास एक बांध पर रहे अधिकांश लोगों का है। लेकिन सहरसा में भी कुछ बेहतर हालात नहीं है। सहरसा के एक कैंप में रुबी, मधेपुरा के खवैती गांव की रहने वाली है। रुबी का दुर्भाग्य देखिए कि शिविर से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने बच्चे को भी जन्म दिया लेकिन एक दिन दुनिया देखने के बाद ही वह मर गया।

मधेपुरा से 10 दिन से भूखे प्यासे चलकर आई भगिया देवी की सहरसा कैंप में पहुंचते ही मौत हो गई। भूख और बीमारी की इस वीभत्स हालत में पटना से स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार सहरसा, मधेपुरा और सुपौल पहुंचे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि बड़े राहत कैंपों की पहचान कर उसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों को बैठाया जाएगा जो 24 घंटे लोगों की देखभाल करेंगे। इसके अलावा चार मोबाइल वैन का इंतजाम किया जाएगा।

यूनीसेफ के भी मोबाइल वैन पहले से ही चल रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में भी राज्य सरकार की सेवाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। हालांकि  राज्य सरकार ने चिकित्सकों की अस्थायी भर्ती करनी भी शुरू की है।

चेन्नई के एक एनजीओ के पदाधिकारी जीवन किशोर ने बताया कि हम लोग स्वास्थ्यकर्मियों की टीम जगह-जगह भेज रहे हैं। यह स्थिति मुख्य मार्गों पर बने कैंपों की है। उन कैंपों को तो कोई पूछने वाला भी नहीं है जो इस बाढ़ प्रभावित इलाकों के ग्रामीण लोग चला रहे हैं।

First Published - September 4, 2008 | 9:11 PM IST

संबंधित पोस्ट