प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में जांच के तहत सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनसे संबद्ध कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। राष्ट्रीय राजधानी में ओखला इलाके में स्थित अमानतुल्लाह खान के आवास पर तलाशी लेने के बाद एजेंसी के अधिकारी उन्हें अपने साथ ले गए।
सूत्रों के अनुसार धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत उन्हें हिरासत में लिया गया। ईडी ने सुबह करीब छह बजे तलाशी अभियान शुरू किया था। सूत्रों ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान खान से कुछ सवाल पूछे गए लेकिन उन्होंने गोलमोल जवाब दिया, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें उनके आवास से एक आधिकारिक वाहन में ईडी कार्यालय लाया गया।
इस गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने कहा कि भाजपा जितना हमें दबाने की कोशिश करेगी, हम उतनी ही मुखरता से अपनी आवाज उठाते रहेंगे। ईडी की कार्रवाई के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और दिल्ली पुलिस की सुरक्षा टीम को खान के आवास के बाहर और अंदर तैनात देखा गया।
एक कथित वीडियो में खान को अपनी सास के बिस्तर के पास बैठे देखा गया, जिनके बारे में उन्होंने बताया कि उनका हाल में ऑपरेशन हुआ था। विधायक के खिलाफ धन शोधन का मामला दो प्राथमिकी से जुड़ा है।