facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

कारों की बिक्री पर अधिक स्टॉक का ब्रेक, कंपनियां घटा रहीं अपना उत्पाद

दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai की घरेलू थोक बिक्री अगस्त में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 8 फीसदी घटकर 49,525 वाहन रह गई।

Last Updated- September 01, 2024 | 10:31 PM IST
Buying Maruti Suzuki cars has become expensive, prices will increase by 4% from April 1 Maruti Suzuki की कारें खरीदना हुआ महंगा, 1 अप्रैल से 4% तक बढ़ जाएंगे दाम

वाहन डीलरों के यहां अधिक स्टॉक और कम मांग के कारण घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अगस्त में 2-3 फीसदी घटकर करीब 3,55,000 वाहन रह गई। वाहन कंपनियां अपना उत्पादन घटा रही हैं ताकि अनबिके वाहनों के अधिक स्टॉक के कारण डीलरों पर दबाव को कम किया जा सके।

यह लगातार दूसरा महीना है जब कमजोर मांग और डीलरों के यहां अधिक स्टॉक के कारण यात्री वाहनों की थोक बिक्री में गिरावट आई है। जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 2.5 फीसदी घटकर 3,41,510 वाहन रह गई।

मारुति सुजूकी के वरिष्ठ कार्याधिकारी (बिक्री एवं विपणन) पार्थो बनर्जी ने कहा कि कंपनी ने अगस्त में डीलरों को किए गए डिस्पैच में करीब 13,000 वाहनों की कमी की है। यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी की थोक बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 8.4 फीसदी घटकर 1,43,075 वाहन रह गई।

बनर्जी ने कहा कि मारुति सुजूकी के डीलरों के यहां अगस्त के शुरुआती दिनों में 38 दिनों तक की बिक्री के लिए वाहनों का स्टॉक था। मगर अब वह घटकर 36 दिनों की बिक्री के लायक रह गया है। उन्होंने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि हमारे चैनल साझेदारों (डीलरों) के यहां बिक्री के लिए वाहनों का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। हम उनके स्टॉक को कम करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘अब त्योहारों का मौसम आ रहा है और इसलिए डीलरों के यहां स्टॉक को अधिक घटाना समझदारी नहीं होगी। हमारे डीलरों के पास 36 दिनों की बिक्री के लायक स्टॉक है और वह बिल्कुल ठीक है। नवरात्रि अक्टूबर के आरंभ से ही शुरू होने वाली है। ऐसे में डीलरों के स्टॉक को कम करने का हमारा कोई इरादा नहीं है, क्योंकि इससे बिक्री घट सकती है।’

बनर्जी ने कहा कि पूरे यात्री वाहन उद्योग के लिए थोक बिक्री का सटीक आंकड़ा बताना कठिन है। उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन उद्योग की थोक बिक्री 3,50,000 से 3,55,000 वाहन के दायरे में होगी।’ अगस्त 2023 में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री करीब 3,61,000 वाहन रही थी।

देश में कारों की मांग में नरमी आने के कारण पूरे वाहन उद्योग में डीलरों के यहां अनबिके वाहनों का स्टॉक काफी बढ़ चुका है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) ने कुछ महीने पहले वाहन विनिर्माताओं के संगठन सायम को पत्र लिखकर इस समस्या को निपटाने का आग्रह किया था। फाडा के अनुसार, उसके सदस्यों के यहां अनबिके वाहनों की संख्या करीब 7,30,000 है जो दो महीनों की बिक्री के लिए पर्याप्त है। दूसरी ओर, सायम का कहना है कि डीलरों के यहां करीब 4,00,000 वाहनों का स्टॉक है।

दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंडै की घरेलू थोक बिक्री अगस्त में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 8 फीसदी घटकर 49,525 वाहन रह गई। ह्युंडै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने उम्मीद जताई कि जल्द ही लॉन्च होने वाला अल्कज़र एसयूवी के नए मॉडल से आगामी त्योहारी बिक्री को रफ्तार मिलेगी।

First Published - September 1, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट