facebookmetapixel
Onion Export Subsidy: महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से प्याज निर्यात सब्सिडी दोगुनी करने की मांग, किसानों को मिलेगा लाभSBI ने यस बैंक में 13.18% हिस्सेदारी बेची, जापानी बैंक SMBC से ₹8,889 करोड़ में हुई डीलHyundai और यूनियन के बीच 3 साल का वेज एग्रीमेंट, कर्मचारियों की सैलरी ₹31,000 बढ़ेगीअगस्त में इन 8 म्युचुअल फंड्स में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाMaharashtra: सरकार ने AVGC-XR पॉलिसी को दी मंजूरी, 2050 तक ₹50 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्यडिफेंस सेक्टर में 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी, ब्रोकरेज ने चुने 5 तगड़े स्टॉक्सग्लोबल उद्यमियों का भारत में जोर, अगले दो साल में जीसीसी लीजिंग में होगी 15 से 20% वृद्धितीन साल में 1285% रिटर्न, दिग्गज डिफेंस कंपनी दे रही डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट करीबनिवेशक लुटे या बाजार थमा? ₹7.5 लाख करोड़ डालने के बाद भी क्यों मिला 0% रिटर्नहैवीवेट PSU Bank पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 20% अपसाइड का दिया टारगेट

छत्तीसगढ़ का समझौते से इनकार

Last Updated- December 05, 2022 | 4:38 PM IST


छत्तीसगढ़ सरकार ने नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) के साथ 2,980 मेगावाट वाली सिपत बिजली परियोजना में पानी की सप्लाई देने के लिए किसी भी तरह का समझौता होने की बात से इनकार किया है। राज्य सरकार द्वारा सिपत बिजली परियोजना में पानी की सप्लाई रोक देने के बाद एनटीपीसी सरकार की मांगो को मानने के लिए विवश हो गया है।


 


छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी मांगों में राज्य के लिए बिजली का कोटा निर्धारित करने और लोगों को रोजगार देने की मांग रखी है। राज्य के जल संसाधन मंत्री हेमचंद यादव ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि किस तरह का समझौता?


 


 सिपत बिजली परियोजना को राज्य के जल संसाधनों से पानी उपलब्ध कराने के लिए एनटीपीसी के साथ अविभाजित मध्य प्रदेश के समय और छत्तीसगढ़ के अस्तित्व में आने के बाद किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है। कुछ समय पहले तक बिजली संयत्र को पानी राज्य की तरफ से आपसी सहमति के आधार पर दिया जा रहा था। इसके पीछे किसी तरह का समझौता नहीं था।


 


एनटीपीसी के प्रंबधन ने राज्य सरकार पर सिपत जल परियोजना के लिए पानी की सप्लाई को रोकने पर समझौते से विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। एनटीपीसी का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा ऐसा करने से 12,000 करोड़ रुपये की लागत वाली सिपत बिजली परियोजना की 500 मेगावाट वाली ईकाई अधर में लटक गई है।


 


आने वाली गर्मी के दिनों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात और छत्तीसगढ़ में उठने वाली बिजली की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए इस इकाई को मार्च के अंत में या अप्रैल को प्रांरभ में शुरु किया जाना था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा पानी की आपूर्ति रोकने के कारण परीक्षण के 14 दिनों के बाद ही पानी की कमी के चलते इस ईकाई को रोकना पड़ा है।


 


सिपत बिजली परियोजना के अलावा छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी का एक और प्लांट राज्य की बेरुखी का सामना कर रहा है। कोरबा में 2100 मेगावाट वाले बिजली संयत्र में 500 मेगावाट यूनिट के विस्तार के लिए भी आवश्यक पानी की सप्लाई बंद हो गई है। इससे यह ईकाई भी अधर में लटक गई है।


 


कोरबा बिजली संयत्र में पानी की सप्लाई रोके जाने के प्रश्न के जवाब में हेमचंद यादव ने कहा कि पानी की सप्लाई प्लांट प्रंबधन की गुजारिश पर बंद की गई है। राज्य सरकार ने पानी देने से कभी भी इनकार नहीं किया है। बात केवल राज्य सरकार की मांगों को मानने की है।


 


दूसरी ओर एनटीपीसी के अधिकारियों का कहना है कि एनटीपीसी जैसी एजेंसी के लिए यह संभव नहीं है कि वह कुल उत्पादन का 7.5 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार को अलग अलग दरों पर दे सके। इसके अलावा सीपत परियोजना से बेघर होने वाले 3,000 लोगों रोजगार दे पाना भी संभव नहीं है।

First Published - March 17, 2008 | 11:37 PM IST

संबंधित पोस्ट