राजनैतिक दलों को व्यापारियों के वोट लेने के लिए उनके 15 सूत्री कार्यक्रम को अपने घोषणा पत्र में शामिल करना होगा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में इस बात का ऐलान किया गया।
बैठक में शामिल देश भर के विभिन्न हिस्सों से आए व्यापारी प्रतिनिधियों ने साफ तौर पर कहा कि वे व्यापार हित की बात करने वाले व खुदरा कारोबारियों को नुकसान नहीं पहुंचाने की मंशा रखने वाले दलों व्यापार मंडल ने अपनी मांगों को लेकर एक 15 सूत्री कार्यक्रम तैयार किया है और वे सभी राजनैतिक दलों को इस कार्यक्रम को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का दबाव डालेंगे।
जो पार्टी उनकी आवाज को अपने घोषणा पत्र के जरिए बुलंद करेगी, व्यापारी उसी को वोट देंगे। मंडल के महासचिव विजय प्रकाश जैन कहते हैं, ‘अब किसी पार्टी विशेष को कारोबारी समर्थन नहीं देंगे जो उनके हित की बात करेगा वे उसी का साथ देंगे।’
