दिल्ली के व्यापारियों ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिए 15 लाख रुपये एवं 11 ट्रक राहत सामग्री देने का ऐलान किया है। उन्होंने बिहार के बाढ़ पीड़ित किसी एक गांव को गोद लेने की भी घोषणा की है।
एक सप्ताह के भीतर इन कामों को अंजाम दे दिया जाएगा। बाढ़ पीड़ित की मदद के लिए सदर बाजार, चांदनी चौक, खारी बावली, कश्मीरी गेट जैसे प्रमुख बाजारों में मंगलवार को बैठक की गयी। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 2 सितंबर से देशव्यापी अभियान चलाने का फैसला किया है।
सीएआईटी के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ दिल्ली के व्यापारी नेताओं की बैठक हुई जिसमें बिहार की मदद के लिए रणनीति तैयार की गयी। इस अवसर पर सिंह ने राहत कोष में एक लाख रुपये देने का भी ऐलान किया।
6 सितंबर को दिल्ली के साथ देश के अन्य शहरों के व्यापारी सुबह 9 से 11 बजे तक व्यापारी व आमलोगों से राहत सामग्री एवं पैसे इकट्ठा करेंगे। कश्मीरी गेट ऑटो पाट्र्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के पूर्व प्रधान नरेंद्र मदान ने बताया कि वे लोग बाढ़ पीड़ितों के लिए किचन किट भेजने की तैयारी कर रहे हैं।
बिहार भवन में विशेष प्रबंध
बिहार सरकार ने नई दिल्ली स्थिति बिहार भवन में बाढ़ पीड़ितों को सहायता देने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। दान देने के इच्छुक लोग इस कार्यक्रम के प्रभारी सैय्यद इम्तियाजुद्दीन से 09891228453 पर फोन कर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
अब तक पांच लाख लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। बाढ़ पीड़ितों द्वारा छोड़ी गई संपत्ति की हिफाजत के लिए 28,000 जवानों को तैनात किया गया है। – नीतीश कुमार
बिहार के लोगों की पीड़ा को दूर करने की मेरी और मेरे परिवार की इच्छा है। कोई इसका भार ले, योजना तैयार करे तो मैं इसमें सहयोग करने के लिए तैयार हूं। – अमिताभ बच्चन
यह सामान्य बाढ़ नहीं बल्कि सुनामी है। लोगों में नीतीश कुमार के खिलाफ काफी आक्रोश है और वे मुख्यमंत्री को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। – लालू प्रसाद