उपल समूह और फीनिक्स मिल्स की संयुक्त उद्यम कंपनी बिग ऐपल रीयल एस्टेट ने उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में।,000 करोड़ रुपये के निवेश से 5 परियोजनाएं लगाने की घोषणा की है।
कंपनी के निदेशक प्रियंक तयाल ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि बिग एपल अगले तीन साल में।,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से उत्तर प्रदेश के चार शहरों लखनऊ, आगरा ,बरेली, और वाराणसी में लगभग 45 लाख वर्ग फुट के रिटेल क्षेत्र का विकास करेगी।
उन्होंने बताया कि पांच परियोजनाओं में लखनऊ आगरा और बरेली की परियोजनाएं विकास के विभिन्न चरणों में हैं, जिसमें लखनऊ में ‘फीनिक्स यूनाइटेड’ के नाम से बन रहा माल अगले वर्ष तैयार हो जाएगा।
तयाल ने बताया कि लखनऊ में निर्मित हो रहा फीनिक्स यूनाइटेड माल केवल लीज पर ही खुदरा दुकानें उपलब्ध कराएगा और इस तरह माल मैनेजमेंट और संचालन की जिम्मेदारी अपने पास रखेंगे।