BSE में लिस्टेड Autoriders International के शेयरों में पिछले एक साल के भीतर बेहतरीन तेजी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर 52-सप्ताह के लो ₹149.90 से उछलकर अब तक के रिकॉर्ड हाई ₹5,087.60 तक पहुंच गया है। यानी इसमें करीब 3,315 प्रतिशत की भारी बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि, यह शेयर बहुत कम ट्रेड होता है। सोमवार दोपहर 12:20 बजे तक BSE पर केवल 30 शेयरों की ही खरीद-बिक्री हुई थी, जबकि पिछले दो हफ्तों का औसत वॉल्यूम भी मात्र 175 शेयर रहा है।
कंपनी ने घोषणा की है कि उसका शेयर 18 नवंबर 2025 को एक्स-बोनस होगा। इस तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है, जिसके आधार पर यह तय होगा कि किन शेयरधारकों को बोनस शेयर दिए जाएंगे। बोर्ड ने 5:1 अनुपात में बोनस शेयर देने की मंजूरी दी है। यानी जिन निवेशकों के पास एक शेयर है, उन्हें पांच अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेंगे। सितंबर 2025 तक कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार 62.43 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास है, जबकि बाकी शेयर आम निवेशकों के पास हैं।
Also Read: Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजह
Autoriders International का शेयर केवल BSE पर XT कैटेगरी में ट्रेड होता है और फिलहाल यह ESM Stage 1 निगरानी के तहत रखा गया है। यह श्रेणी उन कंपनियों पर लागू होती है जिनका बाजार पूंजीकरण ₹1,000 करोड़ से कम होता है। 17 नवंबर 2025 तक कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹295.15 करोड़ है, जिसमें से ₹47.32 करोड़ फ्री फ्लोट के रूप में उपलब्ध है। XT और T कैटेगरी के शेयर ट्रेड-टू-ट्रेड आधार पर सेटल होते हैं, जिसका मतलब है कि हर लेनदेन में डिलीवरी अनिवार्य होती है।
तिमाही परिणामों के अनुसार, Autoriders International ने सितंबर 2025 में समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.8 प्रतिशत घटकर ₹2.39 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹2.68 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की कुल आय में सुधार देखा गया। इस अवधि में कुल आय 11.6 प्रतिशत बढ़कर ₹24.64 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹22.07 करोड़ थी। कंपनी मुख्य रूप से सेल्फ-ड्राइव और ड्राइवर के साथ कार रेंटल सेवाएं प्रदान करती है।