facebookmetapixel
Year Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानें

लालू का दावा : हर साल की तरह ही पेश किया इस साल का रेल बजट

Last Updated- December 05, 2022 | 4:21 PM IST

रेल मंत्री लालू प्रसाद ने आज 14वीं लोकसभा का आखिरी रेल बजट पेश किया। आम लोगों के हित में बजट पेश करने के दावे के बीच उनके सामने आगामी आम चुनाव को देखते हुए बड़ी चुनौती थी। लालू प्रसाद ने चुनावों के अनुरूप बजट पेश किया। उनके भाषण के समय विपक्षी दलों ने ही नहीं बल्कि यूपीए के सहयोगियों ने भी वाकआउट किया। लालू प्रसाद ने बिजनेस स्टैंडर्ड से अपने पूरे बजट के बारे में बातचीत की। पेश है बातचीत के खास अंश…
Q.आपने यात्री किराये और मालभाड़ा में कटौती के साथ यात्रियों के लिए विशेष छूट और भर्तियों की घोषणा की है। क्या यह चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया गया है?
कतई नहीं, जब से मैंने रेलमंत्री का पद संभाला है, हमने हर बजट में यात्रियों का खास ध्यान रखा है। क्या हर साल चुनाव हो रहे थे। यह भ्रम विपक्षी दलों ने फैलाया है। वे इस बात से परेशान हैं कि यूपीए सरकार ने हर साल यात्रियों की जेब का ध्यान रखा है। विपक्षियों को हर साल किराया बढ़ने की उम्मीद रहती है और ऐसा न करके हम हर साल उन्हें दुख पहुंचाते हैं। रेलवे आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है। हमने अन्य सरकारों की तुलना में हर साल यात्रियों को अच्छी खबर दी है।
Q.आपका बजट भाषण समाप्त होते ही यूपीए सरकार के सहयोगी वामपंथी दलों ने सदन से वाकआउट किया। उनका कहना है कि आप एक ही राज्य के रेल मंत्री हैं। उन्हें आप क्या जवाब देंगे।
जिन लोगों ने वाकआउट किया है, उन्होंने रेल मंत्रालय में दिन-रात काम किया है। हमें उन्हें स्पष्टीकरण देने की क्या जरूरत है। रेल परियोजनाएं मेरी जेब से नहीं निकलती हैं, सबका मूल्यांकन उनके लाभ-हानि के मुताबिक किया जाता है। इन्हें योजना आयोग में बहस के बाद ही तैयार किया जाता है। संसद में 500 सदस्य हैं। सबको खुश कर पाना संभव नहीं है। मैं चाहता हूं कि सभी सदस्य सावधानीपूर्वक बजट दस्तावेजों को देखें।


बिहार के लिए सबसे ज्यादा ट्रेन चलाई गई हैं, अन्य राज्यों पर कम ध्यान दिया गया है। खासकर महाराष्ट्र सबसे ज्यादा उपेक्षित हुआ है?
बिहार के लिए 11 नई लाइनें बिछाने की योजना है, जबकि आंध्र प्रदेश में 7 और महाराष्ट्र में 24 नई रेल लाइनों की योजना है। इससे महाराष्ट्र के मुंबई के 300 कस्बों को रेल से जोड़ा जा रहा है। कामनवेल्थ खेल को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से पुणे के लिए नई रेल चलाई जा रही है। इसलिए मैं बार-बार कहूंगा कि आरोप मढ़ने वाले लोग बजट दस्तावेजों को ध्यान से देखें। उसके बाद तथ्यों के आधार पर बहस के रास्ते हमेशा खुले हैं।


Q.इस साल के बजट में आपको सबसे कठिन क्या लगा?
कुछ भी नहीं। जैसा कि मैंने अपने भाषण में कहा कि हमने रेल का लाभ बढाने की नींव रखी है। खासकर मैंने कारोबार बढाने पर जोर दिया है। इसमें निजी भागीदारी को भी बढावा दिया गया है। जो हमारे प्रतियोगी थे, उन्हें भागीदार बना लिया। विजन 2025 को ध्यान में रखते हुए हमने ऐसा बजट पेश किया कि पिछले 4 साल में एक बार भी किराये में बढ़ोतरी नहीं हुई। साथ ही रेलवे के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान रखा गया। मैं इस बजट को अपने पहले पेश किए गए बजटों की निरंतरता के रूप में देख रहा हूं।



 

First Published - February 26, 2008 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट