Categories: लेख

किंग खान की जर्सी का कमाल, बाकी सब बेहाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:00 AM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान इन दिनों कोलकाता में टीम के कप्तान सौरव गांगुली से ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।


यह बात यहीं से साफ हो जाती है कि कोलकाता में रीबॉक शोरूमों और मध्य कोलकाता में न्यू मार्केट में टीम से जुड़ी नकली चीजें तक तेजी से बिक रही हैं। गौरतलब है कि रीबॉक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आधिकारिक मर्केंडाइजिंग साझेदार है।

अभी तक रीबॉक ने कोलकाता में 21 हजार जर्सियां बेची हैं, जिनमें से लगभग 90 प्रतिशत खान की जर्सियां हैं। साउथ सिटी मॉल में रीबॉक स्टोर प्रबंधक ने बताया, ‘अभी तक के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ी चीजों में सबसे अधिक जर्सियां ही बिकी हैं। ज्यादातर खरीदारों में 90 प्रतिशत लोग जो जर्सी खरीदने आते हैं 1,899 रुपये वाली खान जर्सी ही पसंद करते हैं।’

न्यू मार्केट की दुकानों, जहां टीम की नकली टी-शर्ट, जर्सियां, टोपियां और साज-सज्जा का अन्य सामान बिक रहा है, के अनुसार, ‘हमें हर रोज खान जर्सी के लिए नया माल अपनी दुकानों में लाना पड़ रहा है, क्योंकि अभी तक ये काफी तेजी से बिक रही हैं।’ खान जर्सी के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की टी-शर्ट की मांग दूसरे पायदान पर है।

फोरम मॉल में रीबॉक शोरूम के स्टोर प्रबंधक के अनुसार, ‘टी-शर्टों की बिक्री भी काफी ज्यादा है। हम अभी तक अपने इस स्टोर में 500 से अधिक कोलकाता नाइट राइडर्स की टी-शर्टें बेच चुके हैं।’ टीम की टी-शर्ट की कीमत 549 रुपये है और यह व्हाइट के साथ-साथ टी-शर्ट पर हूग ली शुभांकर के साथ उपलब्ध है। बिक्री के मामले में टीम से जुड़ी अन्य चीजों में बैग (1,499 रुपये), जुराबें (149 रुपये), काला हेडबैंड (199 रुपये) और टोपी (349 रुपये) लोगों की पसंद में शामिल हैं।

सबसे कम बिकने वालीचीजों में हैड गीयर शामिल है, जिसकी रीबॉक शोरूम में कीमत 999 रुपये है, जबकि जाल चीजों के बाजार में इसकी कीमत 100 रुपये है। न्यू मार्केट में एक स्टोर मालिक का कहना है, ‘हमने हेड गीयर्स रखना बंद कर दिया है, क्योंकि वे बिक नहीं रहे। कुछ ही स्पोटर्स क्लब हेड गीयर खरीद रहे हैं और आम जनता चेहरे को इस तरह से ढकने वाली इन चीजों को पहनना नहीं चाहती।’

कम बिकने वाली चीजों की फेहरिस्त में टीम की स्नीकर्स भी शामिल हैं, जिनकी कीमत 1,990 रुपये है। कैमैक स्ट्रीट के रीबॉक स्टोर प्रबंधक के अनुसार, ‘खरीदार कोलकाता नाइट राइडर्स की सुनहरी स्नीकर्स की जगह पर उसी कीमत वाली कोई और स्नीकर्स खरीदना पसंद कर रहे हैं।’ टीम की अन्य चीजों में प्ले किट जिसमें बैट (890 रुपये), पैड्स (3,900), दस्ताने (2,490) और गेंद (290)  है।

First Published : May 22, 2008 | 12:37 AM IST