Categories: लेख

दुनिया में अपना लोहा मनवाएगा आईआईएम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:02 AM IST

वर्ष 2007 के आखिर में फाइनैंशियल टाइम्स ने दुनिया भर के सबसे बेहतर बिजनेस स्कूल की वार्षिक रैकिंग जारी की तब भारतीय बी-स्कूलों के सर्किल में काफी हंगामा मचा।


वजह यह थी कि हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) में एग्जीक्यूटिव के लिए एक साल के पी. जी. डिप्लोमा पाठयक्रम  को एफटी ग्लोबल एमबीए 2008 की रैकिंग लिस्ट में 20वां स्थान मिल गया लेकिन एग्जीक्यूटिव के लिए प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (आईआईएम-ए)के प्रबंधन में स्नातकोत्तर पाठयक्रम यानी पीजीपीएक्स इस सूची में शामिल नहीं थी।

आईआईएम-ए के इस पाठयक्रम को अगले साल तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं। तब इसे एफटी की एमबीए रैंकिंग में जगह मिलने की उम्मीद है। ऐसा होने पर इसकी दुनिया भर में साख बढ़ेगी। एफटी की एमबीए रैकिंग की दुनिया भर में अच्छी साख है। इसकी वजह यह है कि दुनिया के बी-स्कूल की रेटिंग को तय करने के लिए 20 से अधिक मानदंडों का इस्तेमाल किया किया जाता है।

इन मानदंडों में कुछ चीजों पर गौर किया जाता है जिनमें अनुमानित वेतन, प्लेसमेंट, पुराने छात्रों की सिफारिशों पर बनाया गया रैंक , डॉक्टोरल रैंक और शोध की सुविधाएं शामिल हैं। बिजनेस स्कूल की इस रैकिंग के लिए योग्यता तभी पूरी होती है जब बी-स्कूलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं मसलन एएसीएसबी, ऐंबा या इक्यूयूआईएस से मान्यता मिली हो।

जब एफटीएमबीए की सूची में पीजीपीएक्स को कोई स्थान नहीं मिला तो आईआईएम अहमदाबाद के निदेशक समीर बरुआ ने अपने सभी भूतपूर्व छात्र सदस्यों को ईमेल भेजा। उसमें उन्होंने लिखा कि, ‘अगर एमबीए प्रोग्राम की इस रैकिंग लिस्ट में शामिल होने की यही कसौटी है तो उनका पीजीपीएक्स पाठयक्रम तो 2010 में ही क्वालिफाई कर पाएगा।

आईआईएम अहमदाबाद का कोई भी पाठयक्रम एफटी के एमबीए प्रोग्राम लिस्ट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगा। इस संस्थान के प्रबंधन विषय में स्नातकोत्तर पाठयक्रम के लिए एफटी ने सूचित किया है। उनके मुताबिक आईआईएम के पीजी प्रोग्राम को एफटी की सूची में शामिल किया जाएगा। अगर संस्थान एफटी की रैकिंग में अपनी भागीदारी करने का फैसला करता है तो इसका पीजीपी प्रोग्राम इसी श्रेणी में शामिल हो सकता है।’

इस संस्थान को यूरोपियन क्वालिटी इंप्रुवमेंट सिस्टम (इक्यूयूआईएस) की मान्यता मिल गई है। इक्यूयूआईएस यूरोपीय फाउंडेशन फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट के द्वारा बनाया गया है। इसके जरिए प्रबंधन और बिजनेस के उच्चतर शिक्षण संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों की कसौटी पर खरा उतरने के लिए मान्यता दी जाती है। आईआईएम अहमदाबाद देश का पहला बिजनेस स्कूल होगा जिसे यह मान्यता मिली है।

आईआईएम अहमदाबाद के  पीजीपीएक्स के चेयरपर्सन अरविंद सहाय का कहना है, ‘हमलोग पीजीपीएक्स प्रोग्राम तीन साल में पूरा कर रहे हैं और हमलोग एफटी ग्लोबल रैंकिंग के लिए मान्य हो चुके हैं। हमलोगों को पूरा यकीन है कि एक बार इस लिस्ट में शामिल होने के बाद हमारा पाठयक्रम दुनियाभर में लोगों की नजर में होगा।’

आईआईएम अहमदाबाद ने इंटरनेट बाजार की गतिविधियों में भी रुचि लेना शुरू किया। इसकी वजह यह है कि दुनियाभर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए वेब की दुनिया ही सूचना पाने का पहला माध्यम होगा। इसी वजह से संस्थान ने भारतीय और विदेशी छात्रों के लिए अलग-अलग विवरणिका तैयार की थी।

First Published : June 17, 2008 | 11:19 PM IST