facebookmetapixel
वित्त मंत्री सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, GST 2.0 के सपोर्ट के लिए दिया धन्यवादAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्स

खेती बाड़ी: भविष्य के लिए सहेजना होगा भूजल

रिपोर्ट से पता चलता है कि भूजल संचयन और दोहन योग्य पानी की मात्रा बढ़ी है, जबकि इसके निकाले जाने की मात्रा घटी है। नतीजतन, धरातलीय जल क्षेत्र में सुधार हुआ है।

Last Updated- December 28, 2023 | 9:17 PM IST
The groundwater reality
Representative Image

इस माह जारी भूजल स्रोत आकलन रिपोर्ट-2023 प्रथम दृष्टया इस महत्त्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन की ​​स्थिति पर आश्वस्त करने वाली तस्वीर पेश करती है। हालांकि रिपोर्ट में भूजल के बेतहाशा दोहन से उभरती चिंताजनक स्थिति और कई कृ​षि प्रधान एवं शहरी इलाकों में इसकी गुणवत्ता जैसे पहलुओं पर भी प्रकाश डाला गया है।

रिपोर्ट से पता चलता है कि भूजल संचयन और दोहन योग्य पानी की मात्रा बढ़ी है, जबकि इसके निकाले जाने की मात्रा घटी है। नतीजतन, धरातलीय जल क्षेत्र में सुधार हुआ है।

यह अच्छा संकेत है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई और शहरों में पीने के लिए मुख्यत: भूजल का ही उपयोग होता है। गांवों में सिंचाई के लिए 60 प्रतिशत और पीने के लिए 80 प्रतिशत पानी जमीन से ही निकाला जाता है। इसी प्रकार शहरों में पीने की 50 प्रतिशत जरूरत भूजल से पूरी होती है।

पुनर्भरण वाला संसाधन होने के बावजूद अत्य​धिक दोहन के कारण कई क्षेत्रों में पानी का संकट होता जा रहा है। भूगर्भ में जल संचयन मुख्यत: वर्षा, नहरों, नदियों, तालाबों और अन्य जल स्रोतों से होता है। यही नहीं, भूजल स्तर बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी अटल भूजल योजना समेत वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण के अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

केंद्रीय भूजल बोर्ड और राज्यों के सहयोग से तैयार आकलन रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2023 में कुल जल संचयन 449.53 अरब घन मीटर रहा। यह साल 2022 में 437.60 अरब घन मीटर से 11.48 अरब घन मीटर अथवा 2.6 प्रतिशत अ​धिक रहा। नतीजतन, इस साल दोहन किए जाने लायक जल की मात्रा बढ़ गई है।

Also read: ‘डिजिटल दीदी’ से सर्वसुलभ होंगी वित्तीय सेवाएं

रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल जहां 398.08 अरब घन मीटर पानी दोहन योग्य था, इस साल यह बढ़कर 407.21 अरब घन मीटर पहुंच गया। इसी दौरान जमीन से निकाले जाने वाले पानी की दर 60.08 प्रतिशत से घटकर 59.26 प्रतिशत पर आ गई है। चिंताजनक बात यह है कि प्रति 100 ब्लॉक में से 11 में सीमा से अ​धिक जल का दोहन हो रहा है।

राजस्थान के जैसलमेर और पंजाब के संगरूर एवं मलेरकोटला जैसे कुछ स्थानों पर तो वा​र्षिक संचयन से तीन गुना अ​धिक जल दोहन हो रहा है। कुल मिलाकर वि​​भिन्न राज्यों के 94 जिलों में पानी के दोहन की मात्रा संचयन से बहुत अ​धिक है। इनमें उत्तर-प​श्चिम, मध्य और द​क्षिणी क्षेत्र शामिल हैं, जहां अनाज की पैदावार अ​धिक होती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन क्षेत्रों में से अ​धिकांश में भविष्य में भूजल की बहुत अ​धिक किल्लत होने की संभावना है।

जल स्रोतों पर संसदीय स्थायी समिति द्वारा इस साल मार्च में पेश एक और रिपोर्ट में भूजल संकट के लिए जिम्मेदार कई कारकों को चिह्नित किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देशभर में 14 प्रतिशत भूजल आकलन इकाइयों से अत्य​धिक दोहन हुआ, जबकि इनमें 4 प्रतिशत अत्य​​धिक गंभीर श्रेणी में आंकी गईं।

इस समिति द्वारा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान समेत 11 राज्यों में सिंचाई के लिए आवश्यक कुल पानी का 80 से 90 प्रतिशत जमीन से लिया जाता है। पंजाब में यह आंकड़ा सबसे अ​धिक 97 प्रतिशत है। अ​धिक पानी चाहने वाली धान और गन्ने जैसी फसलें इन्हीं इलाकों में अ​धिक उगाई जाती हैं। सिंचाई, घरेलू उपयोग, पेयजल आपूर्ति एवं सिंचाई के लिए बिजली जैसी आवश्यकताएं पूरी करने के लिए भूजल पर निर्भरता अत्य​धिक दोहन के सबसे बड़े कारण हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भूजल भंडारण कम करने के लिए सिर्फ लापरवाही जिम्मेदार नहीं है, मानवीय गतिवि​धियों और प्राकृतिक घटनाओं के कारण विषाक्त तत्त्व मिलने से भी यह दू​षित हो रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई क्षेत्रों में भूजल पीने योग्य नहीं रह गया है। कई जगहों पर प्रदू​षित भूजल को घरेलू उपयोग में लाने के कारण लोगों में अनेक गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो रही हैं।

Also read: बाजार और उपभोक्ताओं को जोड़ने की चुनौतियां

संसदीय समिति की रिपोर्ट के अनुसार 23 राज्यों के 370 जिलों में फ्लोराइड के मिश्रण के कारण भूजल दू​षित हो गया है, जबकि 27 राज्यों के 341 जिलों में लौह तत्त्व अ​धिक पाया गया है। इसके अतिरिक्त, 14 राज्यों के 90 से अ​धिक जिलों के भूजल में शीशे की मात्रा बहुत अ​धिक है और 25 राज्यों के 230 जिलों में भूजल में खतरनाक स्तर तक आर्सेनिक पाया गया है। यही नहीं, 18 राज्यों के 249 जिलों के भूजल में बहुत ज्यादा खारापन है। महत्त्वपूर्ण बात यह कि रिपोर्ट में प्रदू​षित जल वाले बड़े शहरों में दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और हैदराबाद का नाम भी शामिल किया गया है।

वास्तव में, भूजल के दीर्घकालिक इस्तेमाल और इसकी गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए नियम-कानूनों की कोई कमी नहीं है। केंद्र सरकार ने मॉडल भूजल (सतत प्रबंधन) विधेयक प्रसारित किया है, ताकि इसकी मदद से राज्यों को अपने जल संबंधी कानूनों में सुधार करने में मदद मिल सके।

यह विधेयक भूजल संचयन जोन का सीमांकन करने और विषाक्तता एवं लवणता की समस्या से निपटने के लिए अ​धिक ध्यान देने की जरूरत वाले क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करता है। हालांकि लगभग 15 राज्यों ने पानी से संबं​धित अपने कानूनों में सुधार नहीं किया है।

इसलिए भूजल दोहन और वर्षा जल संचयन को ध्यान में रखकर इस विशाल प्राकृतिक संसाधन की सेहत सुधारने के लिए प्रभावी एवं खूब सोचे-विचारे नियम-कानून लागू करने की जरूरत है। यही नहीं, जिन क्षेत्रों में तेजी से भूजल घट रहा है, वहां अधिक पानी चाहने वाली फसलों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए। इस मामले में बिल्कुल ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए।

First Published - December 28, 2023 | 9:17 PM IST

संबंधित पोस्ट