facebookmetapixel
Railway Company देने जा रही है बड़ा डिविडेंड! जानिए कब है रिकॉर्ड डेट और कैसे मिलेगा फायदा₹6,500 लगाकर ₹8,400 तक कमाने का मौका! निफ्टी पर HDFC Securities ने सुझाई बुल स्प्रेड रणनीतिDelhi Weather Update: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, स्मॉग के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिशStock Market Today: वैश्विक बाजारों की बढ़त से शेयर बाजार में हलचल, HUL और Colgate पर रहेगी नजरColgate दे रहा है 2400% का कैश डिविडेंड – जानिए कब आपके अकाउंट में मिलेगा पैसाIIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असर

सही दृष्टिकोण: नीतिगत रीपो दर 6.5 फीसदी पर स्थिर

Last Updated- June 08, 2023 | 10:59 PM IST
RBI MPC LIVE: RBI Governor Shaktikanta Das

वित्तीय बाजारों के प्रतिभागियों के अनुमान के अनुरूप ही केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने गुरुवार को नीतिगत रीपो दर को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा। परिणामस्वरूप स्थायी जमा सुविधा दर और सीमांत स्थायी सुविधा दर भी अपरिवर्तित रही।

एमपीसी ने मौजूदा चक्र में नीतिगत दरों में 2.5 फीसदी अंक का इजाफा किया है। नीतिगत दरें तय करने वाली समिति ने नीतिगत रुख को अपरिवर्तित रहने देकर सही कदम उठाया है।

बाजार के कुछ हिस्सों में अनुमान लगाया जा रहा था कि एमपीसी अपना रुख बदलकर निरपेक्ष कर देगी। बहरहाल, ऐसे बदलाव से यह उम्मीद पैदा हो सकती थी कि एमपीसी आने वाले महीनों में नीतिगत दरों में कमी कर सकती है और वह केंद्रीय बैंक के नीतिगत उद्देश्यों से दूर जा सकती है।

यद्यपि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर में कमी आई है लेकिन एमपीसी का आकलन है कि यह दर चालू वित्त वर्ष में 5 फीसदी के स्तर से औसतन ऊपर रहेगी। समिति ने हालिया कमी के बावजूद उचित ही मुद्रास्फीति संबंधी अनुमानों में कमी नहीं की।

अप्रैल में मुद्रास्फीति की दर कम होकर 4.7 फीसदी रह गई थी। अब एमपीसी का अनुमान है कि 2023-24 में मुद्रास्फीति की औसत दर 5.1 फीसदी रहेगी जबकि पहले इसके 5.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था। मौजूदा अनिश्चितताओं को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह अनुमान समझदारी भरा है।

उदाहरण के लिए मॉनसून के जहां सामान्य रहने का अनुमान है, वहीं अल नीनो प्रभाव को लेकर चिंता का माहौल है जो बारिश और कृषि उत्पादन को प्रभावित कर सकता है। ये बातें मुद्रास्फीति पर भी असर डालेंगी।

चाहे जो भी हो, मुद्रास्फीति के समग्र हालात को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि नीतिगत दरें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। खाद्य कीमतों आदि के कारण अगर मुद्रास्फीति की दर में कोई अप्रत्याशित इजाफा होता है तो उस पर केंद्रीय बैंक ध्यान देगा। खासतौर पर इसलिए कि चालू वर्ष में वास्तविक नीतिगत दर अपेक्षित मुद्रास्फीति दर से करीब 1.4 फीसदी ऊपर है।

बहरहाल, ब्याज में कमी के लिए दरों में कटौती की प्रतीक्षा कर रहे आम परिवारों और कारोबारियों को अभी प्रतीक्षा करनी होगी। अनुमानित मुद्रास्फीति की दर अभी भी 4 फीसदी के लक्ष्य से अधिक है। इस संदर्भ में रिजर्व बैंक का संदेश स्पष्ट है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने उचित ही कहा, ‘हमें 4 फीसदी मुद्रास्फीति के अपने प्राथमिक लक्ष्य की ओर बढ़ना है। यह अक्सर सफर का अंतिम चरण होता है जो सबसे कठिन होता है।’

ऐसे में आरबीआई को तब तक नीतिगत दर को थामे रखना होगा जब तक कि वह टिकाऊ ढंग से यह लक्ष्य हासिल नहीं कर लेता। उसे नकदी के हालात का भी प्रबंधन करना होगा ताकि वित्तीय हालात में अपरिपक्व ढंग से आने वाली सहजता से बचा जा सके।

सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि की बात करें तो निजी क्षेत्र के पूर्वानुमान जताने वालों के उलट एमपीसी ने चालू वित्त वर्ष के लिए 6.5 फीसदी का अपना अनुमान बरकरार रखा है। हालांकि तिमाही आधार पर अनुमानों में फेरबदल की गई। उच्च तीव्रता वाले संकेतकों मसलन पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स उत्साह बढ़ाने वाले नजर आ रहे हैं लेकिन यह देखा जाना होगा कि आगे क्या हालात बनते हैं।

वृद्धि के समक्ष मौजूद वैश्विक जोखिमों को देखें तो 6.5 फीसदी की वास्तविक वृद्धि हासिल करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसके अलावा अनुमान बताते हैं कि वर्ष के दौरान वृद्धि की गति पर असर पड़ने वाला है और पहली तिमाही के 8 फीसदी की तुलना में चौथी तिमाही में 5.7 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया गया है जो चिंतित करने वाली बात है।

बहरहाल इस संदर्भ में सरकार के नीतिगत हस्तक्षेप अहम होंगे। केंद्रीय बैंक अगर मुद्रास्फीति का लक्ष्य हासिल करने पर केंद्रित रहे तो बेहतर होगा।

First Published - June 8, 2023 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट