डांग दरबार परंपरा एक सदी से भी ज्यादा समय से शाही गरिमा और आदिवासी पहचान का प्रतीक रहा है। कभी ये भील राजाओं के लिए ब्रिटिश शासन से राजनैतिक पेंशन प्राप्त करने का दरबार था, लेकिन आज ये गुजरात के डांग जिले में भव्य सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। 9 से 12 मार्च तक चलने वाला त्योहार एक बार फिर आदिवासी विरासत, इतिहास और उत्सव को साथ लेकर आएगा।
डांग दरबार आदिवासी नृत्य, संगीत और रंग-बिरंगी परंपराओं का अद्भुत संगम है। हवा में कहालिया और तड़पुर जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुनें गूंजती हैं और पारंपरिक परिधान में लोग घेरे में तालबद्ध नृत्य करते हैं। स्थानीय हाट बाजारों से लेकर होली उत्सव तक, ये महोत्सव आगंतुकों को डांग की समृद्ध आदिवासी संस्कृति का अनोखा अनुभव देता है।
देखें बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video