मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी रही। सेंसेक्स और निफ्टी में दो फीसदी से ज्यादा की खास बढ़त दर्ज की गई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत और विभिन्न सेक्टरों में मूल्य आधारित खरीदारी की वजह से ये बढ़त दर्ज की गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्मार्ट फोन और कंप्यूटर सहित इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ में ढील देने के फैसले ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की थी कि उनका प्रशासन आयातित वाहनों और ऑटो पार्ट्स पर टैरिफ में छूट पर विचार कर रहा है। इसने सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया।
इसके अलावा चीन को छोड़कर दूसरे देशों के लिए टैरिफ पर 90 दिनों की रोक से व्यापार पर बातचीत की उम्मीद जगी हैं। साथ ही वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताएं भी कम हुई हैं।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,577 अंक उछलकर 76,734 पर जबकि एनएसई निफ्टी 500 अंक बढ़कर 23,328 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और अडानी पोर्ट्स सबसे ज्यादा चढ़े जबकि आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर ही लुढ़के।
यहां देखें – बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video
Video: वैश्विक ट्रेड वॉर का सोने पर असर, कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव से दुकानदार-खरीदार हैरान-परेशान
Video: एक्सपर्ट से समझें शेयर बाजार की ऐतिहासिक गिरावट, एक दिन में 14 लाख करोड़ का नुकसान