भारत सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में बड़ा झटका दिया है। अब ‘ऑनलाइन गेमिंग विधेयक, 2025’ लागू हो गया है। इसका मतलब है कि Dream11, MPL और अन्य प्लेटफॉर्म पर रियल मनी से खेलना अब पूरी तरह से बंद होगा। लेकिन सवाल ये है- क्या यह कदम जुआ और फ्रॉड को रोक पाएगा, या इसके चलते नए खतरों की नींव रख दी जाएगी?