facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

सोना जब-जब नीचे आए तो निवेश 10 फीसदी तक ले जाएं

सोने को हमेशा ही निवेशकों के लिए निवेश का सुरक्षित ठिकाना माना जाता है मगर पिछले एक साल में इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है।

Last Updated- August 27, 2023 | 11:17 PM IST
Modi government's bet backfires… now it will not sell gold! Due to this reason this scheme is going to be closed, investors are disappointed मोदी सरकार का दांव पड़ गया उल्टा… अब नहीं बेचेगी सोना! इस वजह से बंद होने जा रही यह स्कीम, निवेशकों में मायूसी

सोने को हमेशा ही निवेशकों के लिए निवेश का सुरक्षित ठिकाना माना जाता है मगर पिछले एक साल में इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। साल भर पहले सोने के भाव चढ़े हुए थे मगर पिछले तीन महीने से लगातार नीचे आ रहे हैं। फिर भी विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ महीने तक भाव कमजोर रहने पर भी सोने में निवेश जारी रखना चाहिए।

मार्च-अप्रैल 2023 में अमेरिका के कई क्षेत्रीय बैंक ठप हो गए, जिसे देखकर सोना चढ़ गया। बाजार को भी लगा कि वित्तीय अस्थिरता से निपटने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व साल में कई बार दर कटौती करेगा। क्वांटम म्युचुअल फंड में फंड प्रबंधक गजल जैन कहती हैं, ‘जब पता चल गया कि अमेरिकी बैंकिंग संकट बाहर नहीं फैलेगा तो बाजार समझ गया कि फेड दरें जल्दी नहीं घटाएगा। पहले कई बार दर कटौती की उम्मीद थी मगर अब लगने लगा कि साल में मुश्किल से एक ही बार दर घटाई जाएगी।’

फेड ने जून में दर नहीं बढ़ाई मगर जुलाई में उसने फेड फंड्स रेट 25 आधार अंक बढ़ा दी। जैन के मुताबिक इसकी वजह से साल में एक बार दर कटौती की उम्मीद भी खत्म हो गई है। जुलाई में फंड्स रेट बढ़ने के बाद बॉन्ड यील्ड और डॉलर सूचकांक बढ़े हैं। एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसेफ थॉमस के मुताबिक डॉलर चढ़ने से सोने के भाव गिरने लगे।

Also read: इक्विटी फंड में पैसा लगा रही महिलाएं, मासिक निवेश 14,347 रुपये, पुरुषों को छोड़ा पीछे

अमेरिका में वास्तविक ब्याज दरें बढ़ी हुई हैं और मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के विश्लेषक मानव मोदी के कारण वास्तविक दर बढ़ती हैं तो सोना लुढ़कता है। इसी तरह मंदी का खटका हो तो निवेशक सोने की तरफ दौड़ते हैं। साल की शुरुआत में निवेशकों को अमेरिका में मंदी आने का डर था, जो अब टल गया है। इसीलिए सोने के तेवर ढीले हो गए हैं।

अमेरिका से आ रहे आर्थिक आंकड़े भी धीमी मगर बुनियादी रूप से मजबूत अर्थव्यवस्था का संकेत देते हैं। उपभोक्ता मुद्रास्फीति नरम होकर 3 फीसदी पर आई है मगर 2 फीसदी के लक्ष्य से अब भी बहुत ऊपर है। जैन को लगता है कि फेड के लिए मुद्रास्फीति कम करना मुश्किल होगा क्योंकि पहले मुद्रास्फीति अधिक रहने का असर भी कुछ महीनों में खत्म हो जाएगा। थॉमस कहते हैं, ‘यह साल खत्म होने से पहले फेड दर में 25 आधार अंक का इजाफा और कर सकता है।’

फेड जब दर इजाफे का सिलसिला खत्म करने का संकेत देगा तब सोना चढ़ सकता है। थॉमस के मुताबिक उस वक्त डॉलर गिरने लगेगा और सोना चढ़ने लगेगा। जैन के हिसाब से अमेरिका में मार्च-अप्रैल वाला क्षेत्रीय बैंक संकट दोबारा उभरा या अमेरिका में वृद्धि धीमी हुई तो फेड को दर घटानी पड़ेगी और सोना मजबूत हो जाएगा। मोदी कहते हैं कि अमेरिका और चीन के बीच भू-राजनीतिक तनाव बढ़ा या रूस-यूक्रेन युद्ध तेज हुआ तो भी सोने को फायदा होगा।

Also read: EMI पर डिफॉल्ट किया तो खतरे में पड़ सकती है प्रॉपर्टी, बैंक कर सकती है नीलामी

चीन, रूस, कजाकस्तान और भारत के केंद्रीय बैंकों ने हाल में अपने स्वर्ण भंडार बढ़ाए हैं। मोदी के हिसाब से केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीद से भी सोने को फायदा मिल सकता है।

जाहिर है कि इन हालात में सोने पर रिटर्न ऊपर-नीचे होता रहेगा। थॉमस की सलाह है, ‘चूंकि सोना हर साल एक जैसा रिटर्न नहीं देता है, इसलिए उसमें निवेश लंबे समय तक बनाए रखना चाहिए।’ सोने में कम से कम सात साल तक रकम फंसाए रखें। निवेश का 5-10 फीसदी हिस्सा सोने में लगाना जरूरी है।

जिनका सोने में कम निवेश है, वे फेड की दर बढ़ोतरी के कारण भाव में होने वाले उतार-चढ़ाव का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैन की राय है कि एकमुश्त निवेश करने के बजाय सोने के भाव में हरेक गिरावट पर थोड़ी-थोड़ी रकम लगाते रहें। जिनका सोने में पहले से निवेश है, उन्हें भी निवेश बनाए रखना चाहिए और भाव कम रहने पर भी निकलने का बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए।

First Published - August 27, 2023 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट