facebookmetapixel
महाराष्ट्र में बारिश-बाढ़ से फसलों और जान-माल को बड़ा नुकसान, सरकार ने मुआवजा देने का किया ऐलान‘तथ्यहीन और निराधार’: नाटो प्रमुख के दावे को भारत ने खारिज कियाछमाही वित्तीय रिपोर्टिंग के पक्ष में इंडिया इंक, फंड मैनेजरों ने जताई कड़ी आपत्तिफेस्टिवल होम-लोन ऑफर: लंबी अवधि की बचत पर दें ध्यान, टीजर रेट से बचेंट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान का असर: निफ्टी फार्मा 2% गिराBAG कन्वर्जेंस का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा, ₹48.72 करोड़ जुटाने का लक्ष्यदमदार क्षमता के दम पर दौड़ेगा ये मेटल शेयर, 38% अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगलेह में राज्य का दर्जा मांगने वाले प्रदर्शन के बीच सोनम वांगचुक गिरफ्तारयोगी सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए शुरू किया पैकेज टूरMarket Weekly Wrap: ट्रंप के फैसलों से बाजार में भूचाल, निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे; निफ्टी-सेंसेक्स में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट

अब घर बैठे खोले सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट, बैंक जाने की झंझट खत्म; स्टेप-बाय-स्टेप समझें पूरा प्रोसेस

Sukanya Samriddhi Yojana: अब माता-पिता ऐप के माध्यम से सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट आसानी से घर बैठे खोल सकते हैं।

Last Updated- July 07, 2025 | 4:20 PM IST
Sukanya Samriddhi Yojana
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Sukanya Samriddhi Yojana: ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ (SSY) भारत सरकार की एक प्रमुख बचत योजना है, जिसे बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। यह योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का हिस्सा है और इसमें अच्छी ब्याज दर और टैक्स में छूट जैसे आकर्षक लाभ मिलते हैं। पहले इस योजना के तहत अकाउंट खोलने के लिए बैंक या डाकघर की शाखा में जाना पड़ता था, लेकिन अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बना दिया है।

PNB ने अपनी मोबाइल बैंकिंग ऐप PNB ONE के जरिए ऑनलाइन सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू की है, जिससे मौजूदा ग्राहक घर बैठे ही कुछ मिनटों में अपनी बेटी के लिए यह अकाउंट खोल सकते हैं। इस नई सुविधा से न केवल समय की बचत होती है, बल्कि यह कदम डिजिटल इंडिया और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत पहल भी मानी जा रही है। PNB ONE ऐप के जरिए अकाउंट खोलने की प्रक्रिया सरल और तेज है, जिससे अब अधिक से अधिक माता-पिता अपनी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समय पर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

PNB ONE ऐप के जरिए कैसे खुलेगा अकाउंट? 

पंजाब नेशनल बैंक ने तकनीक के इस दौर में ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए PNB ONE ऐप पर ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ का अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा उन माता-पिता या अभिभावकों के लिए वरदान है, जो अपनी बेटी के लिए समय रहते बचत शुरू करना चाहते हैं। इस ऐप के जरिए अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बेहद आसान और तेज है। सबसे पहले, यह सुनिश्चित करें कि आप PNB के मौजूदा ग्राहक हैं और आपके पास PNB ONE ऐप डाउनलोड है। अगर आपके पास यह ऐप नहीं है, तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस पर PNB ONE ऐप खोलें और अपने यूजर ID और पासवर्ड या एमपिन के जरिए लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद ऐप के मुख्य मेन्यू में जाएं और वहां ‘सर्विसेज’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ‘गवर्नमेंट इनीशिएटिव’ सेक्शन में जाएं। यहां आपको ‘सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपनिंग’ का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प को चुनें और स्क्रीन पर दिखाई देने वाली सभी जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। इसके बाद, आपको कुछ बुनियादी जानकारी भरनी होगी, जैसे कि बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक का पहचान पत्र और पते का प्रमाण।

इस प्रक्रिया में आपको बेटी की उम्र, जन्म तिथि और अन्य जरूरी विवरण दर्ज करने होंगे। ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के तहत अकाउंट केवल 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए खोला जा सकता है। इसलिए, यह सुनिश्चित करें कि आपकी बेटी की उम्र इस मानदंड को पूरा करती हो। सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद, आपको न्यूनतम 250 रुपये का प्रारंभिक जमा करना होगा। यह राशि आप अपने PNB सेविंग अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं। एक बार जब सारी जानकारी और राशि जमा हो जाएगी, बैंक आपके आवेदन की जांच करेगा और अकाउंट सक्रिय कर देगा। अकाउंट खुलने के बाद आपको एक पासबुक दी जाएगी, जिसमें अकाउंट नंबर, जमा राशि और ब्याज का विवरण होगा।

Also Read: NPS वात्सल्य vs म्यूचुअल फंड्स vs सुकन्या समृद्धि योजना: अपने बच्चे के भविष्य के लिए कौन सा चुनें?

‘सुकन्या समृद्धि योजना’ की विशेषताएं 

‘सुकन्या समृद्धि योजना’ न केवल आर्थिक बचत को बढ़ावा देती है, बल्कि यह माता-पिता को अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक मजबूत वित्तीय आधार तैयार करने में भी मदद करती है। इस योजना के तहत अकाउंट खोलने की न्यूनतम राशि 250 रुपये है, जबकि एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। जमा राशि पर सरकार द्वारा निर्धारित ब्याज दर लागू होती है, जो अभी 8.2% प्रति वर्ष है। यह ब्याज सालाना आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में मिलता है, जिससे लंबे समय में आपकी बचत में अच्छा इजाफा होता है। इसके अलावा, इस योजना में जमा राशि, ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट पर इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत कर छूट का लाभ भी मिलता है।

इस अकाउंट की मैच्योरिटी टाइम 21 साल है, या फिर बेटी के 18 साल की उम्र के बाद शादी होने पर अकाउंट बंद किया जा सकता है। अकाउंट खोलने के बाद 15 साल तक जमा करना अनिवार्य है, लेकिन इसके बाद ब्याज तब तक मिलता रहता है, जब तक अकाउंट मैच्योर नहीं हो जाता। अगर बेटी 18 साल की उम्र के बाद उच्च शिक्षा के लिए राशि की जरूरत हो, तो अकाउंट से 50% तक की आंशिक निकासी की जा सकती है। हालांकि, आंशिक निकासी, अकाउंट बंद करने या समय से पहले बंद करने की प्रक्रिया के लिए अभी भी बैंक शाखा में जाना होगा, क्योंकि ये सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं।

डिजिटल सुविधा होने से मिलेगा बड़ा फायदा!

PNB ONE ऐप के जरिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू होने से न केवल समय की बचत हुई है, बल्कि यह कदम वित्तीय समावेशन और महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। पहले, अकाउंट खोलने के लिए लोगों को बैंक शाखाओं में लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था और कई तरह के डॉक्यूमेंट्स जमा करने पड़ते थे। अब, यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल हो गई है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। खासकर उन माता-पिता के लिए यह सुविधा उपयोगी है, जो व्यस्त जीवनशैली के कारण बैंक शाखा में जाने का समय नहीं निकाल पाते।

First Published - July 7, 2025 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट