facebookmetapixel
PSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याज

Sovereign Gold Bond: 19वें गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले बेचने का मिला मौका, एनुअल रिटर्न 13.63 फीसदी

इससे पहले बॉन्ड धारकों को 18 दिसंबर 2022 और 18 जून 2023 को इस 19वें बॉन्ड (2017-18 Series XII) को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने का मौका मिला था।

Last Updated- December 21, 2023 | 1:11 PM IST
Sovereign gold bond

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) को मैच्योरिटी से पहले बेचने (प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन) का एक और मौका बॉन्ड धारकों को 18 दिसंबर 2023 को मिला। इससे पहले बॉन्ड धारकों को 18 दिसंबर 2022 और 18 जून 2023 को इस 19वें बॉन्ड (2017-18 Series XII) को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने का मौका मिला था। तब उन्होंने इस बॉन्ड के 3,846 यूनिट (1 यूनिट = 1 ग्राम) बेचे थे ।

अब जानते हैं कि आखिर वैसे बॉन्ड धारक जिन्होंने इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले 18 दिसंबर को बेचा उन्हें कितनी कमाई हुई । साथ ही यह भी देखते हैं कि ऐसे बॉन्ड धारक उनके मुकाबले फायदे या घाटे में रहे जिन्होंने पिछले महीने की 30 तारीख को मैच्योरिटी के बाद पहले गोल्ड बॉन्ड को रिडीम किया।

ग्रॉस /कुल कमाई

यह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (2017-18 Series XII) 2,890 रुपये के इश्यू प्राइस पर 18 दिसंबर 2017 को जारी हुआ था। जबकि RBI ने इस बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 6,199 रुपये प्रति यूनिट तय किया। इस हिसाब से इस सीरीज को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने पर बॉन्ड धारकों को 114.5 फीसदी का कैपिटल गेन हुआ।

टैक्स चुकाने के बाद कमाई

लेकिन क्योंकि बॉन्ड धारकों ने बॉन्ड इश्यू होने के 36 महीने बाद बेचे हैं इसलिए उन्हें कैपिटल गेन पर इंडेक्सेशन के फायदे के साथ 20 फीसदी (4 फीसदी सेस मिलाकर 20.8 फीसदी) लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स चुकानी पड़ी होगी।

अब इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने के मामले में बगैर इंडेक्सेशन के फायदे और इंडेक्सेशन के फायदे के साथ लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स की गणना करते हैं:

बगैर इंडेक्सेशन का फायदा लिए

परचेज प्राइस/ इश्यू प्राइस : 2,890 रुपये

प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस: 6,199 रुपये

टैक्सेबल कैपिटल गेन: 6,199-2,890 = 3,309 रुपये

लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स (20.8%): 688.27 रुपये

टैक्स चुकाने के बाद कमाई: 6,199-688.27 = 5,510.73 रुपये

इंडेक्सेशन का फायदा लेने के बाद

परचेज प्राइस/ इश्यू प्राइस: 2,890 रुपये

कॉस्ट इंफ्लेशन इंडेक्स (CII) (2017-18): 272

CII (2023-24): 348

इन्फ्लेशन को एडजस्ट करने के बाद परचेज प्राइस: 2,890 x (348/272) = 3,697.5 रुपये

प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस: 6,199 रुपये

टैक्सेबल कैपिटल गेन (after Indexation): 6,199-3,697.5 = 2,501.5 रुपये

लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स (20.8%) : 520.31 रुपये

टैक्स चुकाने के बाद कमाई: 6,199-520.31 = 5,678.69 रुपये

यदि इंडेक्सेशन का फायदा बॉन्ड धारकों को नहीं मिलता तो कमाई 5,678.69 रुपये के बजाय 5,510.73 रुपये हुई होती।

इंटरेस्ट जोड़कर कमाई

निवेशकों को इस सीरीज के लिए प्रति वर्ष 2.5 फीसदी यानी 36.13 रुपये प्रति छह महीने जबकि 6 साल की होल्डिंग पीरियड के दौरान 433.56 रुपये इंटरेस्ट/कूपन मिला। इस तरह से देखें तो इंटरेस्ट को जोड़ने के बाद इस बॉन्ड ने 13.09% फीसदी का एनुअल रिटर्न (CAGR) दिया। यदि इस बॉन्ड को आपने ऑनलाइन खरीदा होगा तो आपको इश्यू प्राइस पर 50 रुपये प्रति यूनिट का डिस्काउंट भी मिला होगा। ऐसे बॉन्ड धारक तो और ज्यादा फायदे में रहे । ऐसे बॉन्ड धारकों को 13.63 फीसदी का सालाना एनुअल रिटर्न मिला। सितंबर 2016 के बाद जारी होने वाले सीरीज के लिए इंटरेस्ट को सालाना 2.75 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है।

SGB की इस सीरीज पर इंटरेस्ट जोड़कर सालाना कमाई (CAGR) की गणना:

इश्यू प्राइस 1 ग्राम: 2,890 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस (LTCG टैक्स घटाने के बाद): 5,678.69 रुपये

इंटरेस्ट: 433.56 रुपये

ग्रॉस (कुल) रिटर्न : 3,222.25 रुपये

ग्रॉस रिटर्न (%) : 111.5%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 13.3%

ऑनलाइन बॉन्ड धारक – एनुअल रिटर्न (CAGR): 13.63%

ऐसे बॉन्ड धारक मैच्योरिटी से पहले बेचकर भी सालाना कमाई (एनुअल रिटर्न) के मामले में फायदे में हैं। जबकि पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (2015-I) की मैच्योरिटी के बाद बॉन्ड धारकों को 12.16 फीसदी का सालाना / एनुअल रिटर्न मिला। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज (2015 Series I) पिछले महीने 30 तारीख को मैच्योर हुई।

अब जानते हैं कि प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन को लेकर नियम क्या हैं?

कब कर सकते हैं प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने का विकल्प भी निवेशकों के पास होता है। जिसे आप उसके इश्यू होने के 5 साल बाद मैच्योरिटी से पहले रिडीम कर सकते हैं। आरबीआई प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख उस दिन तय करती है जिस दिन इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट देय होता है। इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट प्रत्येक छह महीने यानी साल में दो दफे मिलता है।

वित्त वर्ष 2017-18 की बारहवीं सीरीज (19वें चरण) के लिए निवेशकों को आरबीआई ने 18 दिसंबर को 6,199 रुपये के प्राइस पर मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने का तीसरा मौका दिया।

प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस तय होती है कैसे

मैच्योरिटी से पहले रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख से ठीक पहले के तीन कार्य दिवस के लिए आईबीजेए (IBJA) की तरफ से प्राप्त गोल्ड 999 के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होती है। इसी नियम के अनुसार आरबीआई ने इस 19वें बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 6,199 रुपये प्रति यूनिट/ग्राम तय किया जो IBJA से प्राप्त 13 दिसंबर, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज है।

कितने ग्राम गोल्ड बॉन्ड का हो चुका है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

हालिया प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन से पहले भी बॉन्ड धारक इस 19वें बॉन्ड के 3,846 यूनिट बेच चुके हैं। आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि 11 दिसंबर 2023 तक इस बॉन्ड के 3,846 यूनिट यानी 3,846 ग्राम सोने की वैल्यू के बराबर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन हो चुका है । इससे पहले इस बॉन्ड के लिए कुल 111,218 यूनिट की खरीद की गई थी। इस तरह से इस बॉन्ड के 107,372 यूनिट अभी भी बचे हैं।

टैक्स को लेकर क्या हैं नियम

अगर आपने मैच्योरिटी पीरियड से पहले रिडीम किया तो टैक्स फिजिकल गोल्ड की तरह ही लगेगा। मतलब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के बाद 36 महीने से पहले बेच देते हैं तो होने वाली कमाई यानी कैपिटल गेन को शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन (STCG) माना जाएगा। जो आपके ग्रॉस टोटल इनकम में जोड़ दिया जाएगा और आपको अपने टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा। लेकिन अगर आप 36 महीने बाद बेचते हैं तो कैपिटल गेन पर इंडेक्सेशन के फायदे के साथ 20 फीसदी (4 फीसदी सेस मिलाकर 20.8 फीसदी) लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स देना होगा। लेकिन यदि आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को उसकी मैच्योरिटी यानी 8 साल तक होल्ड करते हैं तो रिडेम्प्शन के समय आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा

First Published - December 19, 2023 | 2:37 PM IST

संबंधित पोस्ट