इस वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की चौथी सीरीज आज यानी 12 फरवरी 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध हो गई है। 16 फरवरी तक निवेशक इसमें या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन निवेश कर सकते हैं। आरबीआई (RBI) की तरफ से जारी किए जाने वाला यह 67वां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड है। केंद्रीय बैंक ने पहला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2015 में जारी किया था जो पिछले साल 30 नवंबर को मैच्योर भी हो गया। इससे पहले इस वित्त वर्ष की पहली, दूसरी और तीसरी सीरीज को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला और तीनों सीरीज में रिकॉर्ड खरीदारी की गई।
खरीदारी के मामले में इस साल कैसा रहा है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रदर्शन ?
देश के 66वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) यानी मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी सीरीज (2023-24, Series III )में खरीदारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी । यह गोल्ड बॉन्ड 18 से 22 दिसंबर 2023 के बीच 6,199 रुपये प्रति यूनिट (1 ग्राम = 1 यूनिट) के इश्यू प्राइस पर सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध था। जबकि सब्सक्राइबर्स को 28 दिसंबर 2023 को जारी किए गए।
आरबीआई (RBI) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी सीरीज के लिए रिकॉर्ड 12106807 यूनिट (12.11 टन सोने की वैल्यू के बराबर) की खरीदारी की गई। इससे पहले सबसे ज्यादा 11673960 यूनिट (11.67 टन) की खरीदारी 65वें गोल्ड बॉन्ड यानी मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी सीरीज (2023-24, Series II) के लिए हुई थी। यह गोल्ड बॉन्ड 5,923 रुपये के इश्यू प्राइस पर 20 सितंबर 2023 को बॉन्ड धारको को जारी किए गए थे।
वित्त वर्ष 2023-24 की पहली सीरीज कुल 7769290 यूनिट (7.77 टन) की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर है। इस 64वें गोल्ड बॉन्ड को आरबीआई ने 5,926 रुपये के इश्यू प्राइस पर 27 जून 2023 को जारी किया था।
कितना तय हुआ है 67वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) के लिए इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस आईबीजेए (IBJA) से मिले रेट के आधार पर ही तय होते हैं। नियमों के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस सब्सक्रिप्शन पीरियड से ठीक पहले के 3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है। इस 67वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का सब्सक्रिप्शन पीरियड 12 फरवरी से 16 फरवरी तक है।
Sovereign Gold Bond: सब्सक्रिप्शन के मामले में 66वें गोल्ड बॉन्ड ने बनाया रिकॉर्ड!
चूंकि 10 और 11 फरवरी को शनिवार और रविवार था, इसलिए 7, 8 और 9 फरवरी के भाव के आधार पर ही इस सीरीज का इश्यू प्राइस तय किया गया है। आईबीजेए से प्राप्त 7 फरवरी, 8 फरवरी और 9 फरवरी के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज 6,263 रुपये है। इसलिए इस 67वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस भी 6,199 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया। ऑनलाइन निवेश करने वालों को प्रति यूनिट 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। मतलब ऐसे निवेशकां को यह बॉन्ड 6,213 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर मिलेगा।
कैसी रही है सोने की चाल?
गोल्ड (gold) ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 2023 के दौरान 15 फीसदी का रिटर्न दिया। अमेरिका में ब्याज दरों में तेजी के माहौल में गोल्ड का यह प्रदर्शन नि:संदेह मायने रखता है। सेंट्रल बैंकों की तरफ से सोने की हो रही जबरदस्त खरीदारी और जियो पॉलिटिकल टेंशन सोने की कीमतों के लिए सबसे ज्यादा मददगार रहे लेकिन इन्वेस्टमेंट डिमांड यानी गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में निवेश 2023 के दौरान लगातार तीसरे वर्ष घटा।
एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल 62,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर है। वहीं स्पॉट मार्केट में भी आईबीजेए (IBJA) पर कीमत 62,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास है।
पिछले साल 4 दिसंबर को को एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट इंट्रा डे कारोबार में 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। आईबीजेए (IBJA) पर भी उस दौरान कीमत 63,281 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी। हालांकि उसके बाद कीमतों में गिरावट आई है।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट (global market) में 4 दिसंबर 2024 को स्पॉट गोल्ड (spot gold) इंट्राडे ट्रेडिंग में बढ़कर 2,135.39 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई तक चला गया। इसी तरह यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स भी 2,152.30 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक जा पहुंचा। जबकि इजरायल पर हमास के हमले से ठीक एक दिन पहले यानी 6 अक्टूबर को इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1,809.50 डॉलर प्रति औंस के अपने 7 महीने के निचले स्तर तक चला गया था।