Sovereign Gold Bond Premature Redemption in May 2025: सोने का भाव घरेलू मार्केट में 1 लाख रुपये के पार चला गया है। यदि आपने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया है तो आपके लिए इसमें प्रॉफिट बुक करने का शानदार मौका है। अगले महीने यानी मई 2025 में बॉन्ड धारकों को कुल 7 सात सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले भुनाने का मौका मिलेगा। लेकिन बॉन्ड धारक को इसके लिए तय समय सीमा के भीतर अप्लाई करना होगा। यदि वे ऐसा नहीं करते तो उन्हें इन बॉन्ड को बेचने का मौका नहीं मिलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इन किस्तों को मैच्योरिटी से पहले भुनाने पर बॉन्ड धारकों को 232 फीसदी तक का ग्रॉस रिटर्न मिल सकता है। अब जानते हैं कि आखिर कौन-कौन से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड अगले महीने प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के योग्य होंगे :
2018-19 Series I (IN0020180033)
अगले महीने सबसे पहले यानी 3 मई को वित्त वर्ष 2018-19 की पहली सीरीज यानी 22वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले बेचने का पांचवीं बार मौका मिलेगा। इस बॉन्ड को 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 4 मई 2023 को मिला था। यह बॉन्ड 4 मई 2018 को 3,114 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 3 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल है।
SGB Tranche | Issue Date | Date of premature redemption | Dates for submitting the request for premature redemption | IBJA price | Issue Price |
2018-19 Series I | May 4, 2018 | May 3, 2025 | Apr 3, 2025 to Apr 23, 2025 | Rs 9,578 | Rs 3,114 |
वित्त वर्ष 2017-18 की छठी सीरीज यानी 13 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को अगले महीने 6 मई को मैच्योरिटी से पहले छठी यानी आखिरी बार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 6 नवंबर 2022 को मिला था। यह बॉन्ड 6 नवंबर 2017 को 2,945 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 5 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 अप्रैल है।
SGB Tranche | Issue Date | Date of premature redemption | Dates for submitting the request for premature redemption | IBJA price | Issue Price |
2017-18 Series VI | Nov 6, 2017 | May 6, 2025 | Apr 5, 2025 to Apr 28, 2025 | Rs 9,578 | Rs 2,945 |
वित्त वर्ष 2017-18 की सातवीं सीरीज यानी 14 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 13 मई को मैच्योरिटी से पहले छठी यानी आखिरी बार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 13 नवंबर 2022 को मिला था। यह बॉन्ड 13 नवंबर 2017 को 2,934 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 11 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 3 मई है।
SGB Tranche | Issue Date | Date of premature redemption | Dates for submitting the request for premature redemption | IBJA price | Issue Price |
2017-18 Series VII | Nov 13, 2017 | May 13, 2025 | Apr 11, 2025 to May 3, 2025 | Rs 9,578 | Rs 2,934 |
2018-19 Series III (IN0020180314)
वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी सीरीज यानी 24 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को अगले महीने 13 मई को मैच्योरिटी से पहले चौथीबार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 13 नवंबर 2023 को मिला था। यह बॉन्ड 13 नवंबर 2018 को 3,183 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 11 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 3 मई है।
SGB Tranche | Issue Date | Date of premature redemption | Dates for submitting the request for premature redemption | IBJA price | Issue Price |
2018-19 Series III | Nov 13, 2018 | May 13, 2025 | Apr 11, 2025 to May 3, 2025 | Rs 9,578 | Rs 3,183 |
2020-21, Series II (IN0020200088)
वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी सीरीज यानी 39 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 19 मई को 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका मिलेगा। यह बॉन्ड 19 मई 2020 को 4,590 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 19 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 9 मई है।
SGB Tranche | Issue Date | Date of premature redemption | Dates for submitting the request for premature redemption | IBJA price | Issue Price |
2020-21 Series II | May 19, 2020 | May 19, 2025 | Apr 19, 2025 to May 9, 2025 | Rs 9,578 | Rs 4,590 |
2017-18 Series VIII (IN0020170109)
अगले महीने 20 मई को वित्त वर्ष 2017-18 की आठवीं सीरीज यानी 15 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद मैच्योरिटी से पहले छठी यानी आखिरी बार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 20 नवंबर 2022 को मिला था। यह बॉन्ड 20 नवंबर 2017 को 2,961 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 19 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 13 मई है।
SGB Tranche | Issue Date | Date of premature redemption | Dates for submitting the request for premature redemption | IBJA price | Issue Price |
2017-18 Series VIII | Nov 20, 2017 | May 20, 2025 | Apr 19, 2025 to May 9, 2025 | Rs 9,578 | 2,961 |
अगले महीने 27 मई को वित्त वर्ष 2017-18 की नौवीं सीरीज यानी 16 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद मैच्योरिटी से पहले छठी यानी आखिरी बार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 27 नवंबर 2022 को मिला था। यह बॉन्ड 27 नवंबर 2017 को 2,964 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 17 मई है।
SGB Tranche | Issue Date | Date of premature redemption | Dates for submitting the request for premature redemption | IBJA price | Issue Price |
2017-18 Series IX | Nov 27, 2017 | May 27, 2025 | Apr 25, 2025 to May 17, 2025 | Rs 9,578 | 2,964 |
Source: RBI, IBJA
अब जानते हैं कि प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन को लेकर नियम क्या हैं?
कब कर सकते हैं प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन ?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने का विकल्प भी निवेशकों के पास होता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आप उसके इश्यू होने के 5 साल बाद मैच्योरिटी से पहले रिडीम कर सकते हैं। आरबीआई प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख उस दिन तय करती है जिस दिन इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट देय होता है। इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट प्रत्येक छह महीने यानी साल में दो दफे मिलता है।
कैसे होती है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस की गणना?
मैच्योरिटी से पहले रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख से ठीक पहले के 3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए (IBJA) की तरफ से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है।
टैक्स को लेकर क्या हैं नियम ?
अगर आपने मैच्योरिटी पीरियड से पहले रिडीम किया तो टैक्स लिस्टेड फाइनेंशियल एसेट्स की तरह लगेगा। मतलब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के बाद 12 महीने से पहले बेच देते हैं तो होने वाली कमाई यानी कैपिटल गेन को शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन (STCG) माना जाएगा। जो आपके ग्रॉस टोटल इनकम में जोड़ दिया जाएगा और आपको अपने टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा। लेकिन अगर आप 12 महीने बाद बेचते हैं तो 12.5 फीसदी लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स चुकाना होगा। लेकिन यदि आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को उसकी मैच्योरिटी यानी 8 साल तक होल्ड करते हैं तो रिडेम्प्शन के समय आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।