Post Office: पोस्ट ऑफिस ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नई पहल की है। अब Recurring Deposit (RD) और Public Provident Fund (PPF) से जुड़ी सेवाएं आधार आधारित बायोमेट्रिक e-KYC के जरिए भी मिल सकेंगी। इसका मतलब है कि अब पोस्ट ऑफिस में नया RD या PPF खाता खोलने, पैसे जमा करने, लोन लेने, लोन की EMI भरने या फिर PPF खाते से पैसे निकालने जैसे जरूरी काम बिना किसी फॉर्म भरने के किए जा सकते हैं। पहले यह सुविधा केवल MIS, TD, KVP और NSC जैसी योजनाओं तक सीमित थी, लेकिन अब इसे पूरे देश में RD और PPF खातों के लिए भी लागू कर दिया गया है।
इस बदलाव के बाद ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस में लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। अब सिर्फ आधार और बायोमेट्रिक पहचान के जरिए ये सारे काम आसानी से हो सकेंगे। इससे न केवल समय बचेगा, बल्कि प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी। यह सुविधा डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम मानी जा रही है, जिससे पोस्ट ऑफिस सेवाओं का इस्तेमाल अब और भी आसान हो गया है।
आधार नंबर अब रहेगा पूरी तरह सुरक्षित, पोस्ट ऑफिस में शुरू हुई नई सुविधा
अब पोस्ट ऑफिस में आधार नंबर को लेकर एक अहम बदलाव किया गया है। किसी भी दस्तावेज़ पर अब पूरा आधार नंबर नहीं दिखेगा। सिर्फ आखिरी चार अंक ही दिखाई देंगे और बाकी नंबर छिपा दिए जाएंगे।
अगर किसी डॉक्युमेंट में पूरा आधार नंबर दिख रहा है, तो पोस्ट ऑफिस कर्मचारी उसे काले पेन से ढक देंगे ताकि आपकी गोपनीय जानकारी सुरक्षित रहे।
डाक विभाग का कहना है कि इन बदलावों से सेवाएं तेज, सुरक्षित और पेपरलेस हो गई हैं। अब आप पोस्ट ऑफिस में बिना किसी कागजी प्रक्रिया के आधार के जरिये RD, PPF और अन्य निवेश भी आसानी से कर पाएंगे।
तो अगर आपका खाता पोस्ट ऑफिस में है, तो अगली बार बिना किसी फॉर्म के सिर्फ आधार से अपना काम निपटा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी डाक विभाग की वर्तमान गाइडलाइन पर आधारित है। अंतिम विवरण के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस से पुष्टि करें।