PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत करोड़ों किसानों को हर साल ₹6000 की मदद दी जाती है। यह रकम साल में तीन बार ₹2000-₹2000 की किश्तों में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। अब तक 19 किश्तें किसानों को मिल चुकी हैं और अब 20वीं किश्त का इंतजार हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20वीं किश्त 20 जून 2025 को आ सकती है। हालांकि सरकार की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है।
योजना के तहत सिर्फ उन्हीं किसानों को अगली किश्त का फायदा मिलेगा, जिन्होंने समय पर रजिस्ट्रेशन और eKYC पूरा कर लिया है। इसके साथ ही भू-सत्यापन (Land Verification) भी जरूरी है। अगर ये काम नहीं किया गया है तो किसानों की किश्त अटक सकती है।
सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराया है, उन्हें 20वीं किश्त का पैसा नहीं मिलेगा। eKYC कराने के लिए किसान अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जा सकते हैं या फिर योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर खुद भी यह प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।
अगर आपका नाम लिस्ट में है और आपने eKYC व भूमि सत्यापन भी पूरा कर लिया है, तो ₹2000 की अगली किश्त सीधा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।