Representative Image
Post Office Scheme: अगर आप अपने बच्चे के लिए सुरक्षित और टैक्स बचत वाला निवेश विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम एक बेहतरीन योजना हो सकती है। पोस्ट ऑफिस की यह योजना ना सिर्फ आपके पैसे को सुरक्षित रखती है, बल्कि आपको निश्चित ब्याज भी देती है।
NSC यानी नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, पोस्ट ऑफिस की एक सेविंग स्कीम है जिसमें आप कम से कम ₹1,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है यानी पैसे पांच साल तक नहीं निकाले जा सकते। स्कीम की सबसे खास बात है इसका 7.7% सालाना ब्याज, जो कंपाउंड होकर बढ़ता है।
इस योजना में आप ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद ₹100 के मल्टीपल में जितनी चाहें उतनी राशि जमा कर सकते हैं। इसमें अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। यानी आपकी बचत जितनी ज्यादा होगी, मेच्योरिटी पर उतना ही ज्यादा लाभ मिलेगा।
अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल से ज़्यादा है, तो वह अपने नाम से खुद NSC खाता खोल सकता है। अगर बच्चा छोटा है, तो माता-पिता या अभिभावक उसकी ओर से खाता खोल सकते हैं। इससे बचपन से ही बच्चों में बचत की आदत डालने की शुरुआत की जा सकती है।
अगर आप पोस्ट ऑफिस की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) योजना में ₹5 लाख का निवेश करते हैं, तो 7.7% सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर के अनुसार यह राशि 5 साल में बढ़कर ₹7,24,517 हो जाती है। यानी आपको कुल ₹2,24,517 का ब्याज प्राप्त होता है। यह ब्याज मेच्योरिटी पर एकमुश्त भुगतान के रूप में मिलता है। NSC एक सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देने वाली योजना है, जो खासकर बच्चों के भविष्य के लिए लंबी अवधि में निवेश करने का एक भरोसेमंद विकल्प बनती है।
इस स्कीम में ब्याज हर साल जमा रकम में जुड़ता जाता है। अगले साल उस बढ़ी हुई रकम पर फिर ब्याज मिलता है। इसे कंपाउंडिंग इंटरेस्ट कहते हैं।
यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से बदलेंगे कई बैंकिंग नियम, ATM और डेबिट कार्ड से जुड़े चार्ज होंगे महंगे
अगर आप किसी ऐसी जगह पैसा लगाना चाहते हैं जहां रिटर्न अच्छा मिले और रिस्क न के बराबर हो, तो NSC एकदम सही विकल्प है। खासकर जब आपके पास एकमुश्त रकम हो और आप उसे लंबे समय के लिए सुरक्षित रखना चाहते हों।