Representative Image
New Banking Charges from July 1: 1 जुलाई से निजी बैंकों के कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है। ICICI बैंक ने कुछ ट्रांजैक्शन पर लगने वाले चार्ज को लेकर अपने सेवा शुल्क में बदलाव किया है। वहीं, HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी शर्तों को बदला है। अगर आप इन दोनों बैंकों की सेवाएं लेते हैं, तो ये बदलाव आपके लिए असर डाल सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक ने एटीएम और IMPS ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्ज में बदलाव किया है। अगर आप बैंक के ग्राहक हैं और किसी दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ट्रांजेक्शन के बाद आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
Also Read: अब हर बार टोल देने की झंझट खत्म, ₹3,000 में मिलेगा सालाना FASTag पास, 15 अगस्त से लागू
तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के जरिए पैसे भेजने पर अब ट्रांजेक्शन अमाउंट के हिसाब से शुल्क देना होगा:
नोट: ये सभी चार्ज टैक्स के बिना हैं, यानि टैक्स अलग से जोड़ा जाएगा।
ग्राहकों को हर महीने केवल तीन बार मुफ्त कैश निकासी की सुविधा मिलती है। इसके बाद हर बार नकद निकालने पर ₹150 का शुल्क देना होगा। अगर आप एक महीने में ₹1 लाख से ज्यादा कैश निकालते हैं, तो आपको हर ₹1,000 पर ₹3.5 या ₹150 (जो ज्यादा हो) का चार्ज देना पड़ेगा।
Also Read: Aadhaar Update: अब मोबाइल से अपडेट होगा आपका आधार, UIDAI ला रहा QR कोड बेस्ड नया ऐप
अब अगर आप ICICI बैंक में कैश डिपॉजिट, चेक जमा, डिमांड ड्राफ्ट या पे ऑर्डर बनवाते हैं, तो हर ₹1,000 पर ₹2 का शुल्क लगेगा।
इसमें कम से कम ₹50 और अधिकतम ₹15,000 तक का चार्ज एक लेनदेन में लग सकता है।
अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर Dream11, MPL जैसे गेमिंग ऐप्स पर हर महीने ₹10,000 से ज्यादा खर्च करते हैं, तो आपको 1% एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। यह चार्ज ₹4,999 प्रति माह तक ही सीमित रहेगा और इन ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे।
इसी तरह अगर आप Paytm, Mobikwik, Freecharge, Ola Money जैसे थर्ड पार्टी वॉलेट्स में एक महीने में ₹10,000 से ज्यादा पैसे डालते हैं, तो उस पर भी 1% का शुल्क लगेगा, जिसकी अधिकतम सीमा भी ₹4,999 प्रति माह होगी।