आपका पैसा

Aadhaar Update: अब मोबाइल से अपडेट होगा आपका आधार, UIDAI ला रहा QR कोड बेस्ड नया ऐप

Aadhaar Update: UIDAI ने एक ऐप तैयार किया है, जो QR कोड के जरिए पूरा आधार या मास्क्ड आधार शेयर करने की सुविधा देगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 18, 2025 | 9:46 AM IST

Aadhaar Update: अब आपको आधार अपडेट कराने के लिए बार-बार आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी। UIDAI ने एक ऐसा नया सिस्टम तैयार किया है, जिससे लोग घर बैठे ही अपने आधार में मोबाइल नंबर, पता, नाम और जन्मतिथि जैसी जानकारी अपडेट कर सकेंगे।

इस नए सिस्टम के जरिए आपको अब आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। UIDAI ने एक ऐप तैयार किया है, जो QR कोड के जरिए पूरा आधार या मास्क्ड आधार शेयर करने की सुविधा देगा।

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बातचीत के दौरान बताया कि नवंबर 2025 तक आधार में एड्रेस अपडेट, डिटेल वेरिफिकेशन और बायोमेट्रिक अपडेट जैसे काम घर बैठे ही संभव हो सकेंगे। नई टेक्नोलॉजी के जरिए यह सिस्टम जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, PAN, पीडीएस और मनरेगा जैसे डेटाबेस से पता और दूसरी जानकारी हासिल करेगा। इससे न केवल दस्तावेजों की जांच आसान होगी, बल्कि जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल भी रोका जा सकेगा।

UIDAI बिजली बिल डेटाबेस को भी इस सिस्टम से जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जिससे सिस्टम और भी सुलभ हो जाएगा।

UIDAI ने जो नया ऐप बनाया है, वह मोबाइल-टू-मोबाइल या ऐप-टू-ऐप आधार ट्रांसफर की सुविधा देगा। इससे होटल चेक-इन, ट्रेन यात्रा के दौरान पहचान सत्यापन और प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन जैसे मामलों में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आधारधारक की सहमति के बिना डेटा शेयर नहीं किया जा सकेगा।

इसके अलावा UIDAI बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट के लिए CBSE और अन्य बोर्ड्स के साथ भी बातचीत कर रहा है। पांच से सात साल और फिर 15 से 17 साल की उम्र में बच्चों का बायोमेट्रिक डेटा अपडेट करना जरूरी होता है। इसके लिए UIDAI ने एक विशेष योजना भी तैयार की है, ताकि करीब 18 करोड़ बच्चों का अपडेट पूरा कराया जा सके।

UIDAI अब उन संस्थानों के साथ भी काम कर रहा है जहां आधार का उपयोग अनिवार्य नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर उसका लाभ मिल सके, जैसे होटल, सुरक्षा एजेंसियां और संपत्ति पंजीकरण से जुड़े विभाग।

यह पूरा सिस्टम लोगों को उनके डेटा पर अधिक नियंत्रण देने, आधार की सुरक्षा बढ़ाने और प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

First Published : June 18, 2025 | 9:46 AM IST