आपका पैसा

सरकार जल्द ही लॉन्च करेगी SWAMIH-2 फंड, अटकी परियोजनाओं में 1 लाख मकानों का निर्माण होगा

इस 15,000 करोड़ रुपये के फंड के शुरू होने से करीब 1 लाख मध्यमवर्गीय मकान खरीदारों को राहत मिलेगी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 25, 2025 | 6:26 PM IST

SWAMIH-2 Fund: सरकार स्वामी-2 फंड की रूपरेखा को अंतिम रूप दे रही है और जल्द ही इसको लॉन्च कर दिया जाएगा ताकि अटकी पड़ी हाउसिंग परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अंतिम चरण की फंडिंग उपलब्ध कराई जा सके। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

घर खरीदारों को मिलेगी राहत

पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस 15,000 करोड़ रुपये के फंड के शुरू होने से करीब एक लाख मध्यमवर्गीय मकान खरीदारों को राहत मिलेगी जिनके निवेश, अपार्टमेंट के लिए, लिये गए लोन की EMI (समान मासिक किस्त) का भुगतान करने के बावजूद अटके हुए हैं। इसके लिए सरकार ने बजट 2025-26 में ‘किफायती और मध्यम आय वाले आवास के लिए विशेष व्यवस्था’ (स्वामी) के लिए 1,500 करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी पहले ही आवंटित कर दी है।

Also Read: Year Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्न

सूत्रों ने बताया कि नए फंड के लिए रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। यह फंड व्यावसायिक रूप से व्यवहारिक परियोजनाओं को अंतिम चरण की फंडिंग प्रदान करेगा और अटकी हुई आवासीय परियोजनाओं में निवेश को गति देगा।

कहां से आएगा SWAMIH-2 फंड का पैसा?

केंद्र ने नवंबर 2019 में देश में अटकी हुई आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए ‘किफायती और मध्यम आय वाले आवास के लिए विशेष व्यवस्था’ (स्वामी) नाम से एक फंड की घोषणा की थी। रुकी हुई आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर लोन फंडिंग प्रदान करने हेतु एक वैकल्पिक निवेश कोष (AIF) के रूप में एक ‘विशेष खिड़की’ बनाई गई। इस फंड का प्रबंधन भारतीय स्टेट बैंक ग्रुप की कंपनी एसबीआईकैप वेंचर्स लिमिटेड करती है। इस फंड के प्रायोजक वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव हैं।

First Published : December 25, 2025 | 6:25 PM IST