संशोधित यात्री किराया लागू होने और आगामी केंद्रीय बजट को लेकर बढ़ती उम्मीदों के बीच शुक्रवार को रेलवे से जुड़े शेयरों में तेजी दर्ज की गई। इन शेयरों में 12 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली।
बीएसई पर रेल विकास निगम (आरवीएनएल) 12.22 प्रतिशत उछला, जबकि इंडियन रेलवे फाइनैंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) 9.92 प्रतिशत बढ़ा। अन्य शेयरों में रेलटेल कॉरपोरेशन 6.03 प्रतिशत, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 4.96 प्रतिशत, इरकॉन इंटरनैशनल 4.87 प्रतिशत, राइट्स 4.1 प्रतिशत, आईआरसीटीसी 3.72 प्रतिशत और जुपिटर वैगन्स 2.98 प्रतिशत चढ़े।
बोनांजा पोर्टफोलियो में शोध विश्लेषक बालाजी राव मुदिली ने कहा, ‘आईआरसीटीसी को इस साल 26 दिसंबर से लागू हुई किराया बढ़ोतरी से निवेशक धारणा को बल मिला। एलन मस्क के स्टारलिंक के साथ संभावित साझेदारी के बारे में बाजार की अटकलों और आशावाद के बीच रेलटेल में भी नई खरीदारी में रुचि देखी गई।’
विश्लेषक पिछले कुछ दिनों में रेलवे से जुड़े शेयरों में लगातार तेजी का कारण सेक्टर खर्च में निरंतर मजबूती और अनुकूल केंद्रीय बजट की उम्मीदों को भी बता रहे हैं।