शेयर बाजार

किराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़े

विश्लेषक पिछले कुछ दिनों में रेलवे से जुड़े शेयरों में लगातार तेजी का कारण सेक्टर खर्च में निरंतर मजबूती और अनुकूल केंद्रीय बजट की उम्मीदों को भी बता रहे हैं

Published by
सिराली गुप्ता   
राम प्रसाद साहू   
Last Updated- December 26, 2025 | 10:13 PM IST

संशोधित यात्री किराया लागू होने और आगामी केंद्रीय बजट को लेकर बढ़ती उम्मीदों के बीच शुक्रवार को रेलवे से जुड़े शेयरों में तेजी दर्ज की गई। इन शेयरों में 12 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली।

बीएसई पर रेल विकास निगम (आरवीएनएल) 12.22 प्रतिशत उछला, जबकि इंडियन रेलवे फाइनैंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) 9.92 प्रतिशत बढ़ा। अन्य शेयरों में रेलटेल कॉरपोरेशन 6.03 प्रतिशत, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 4.96 प्रतिशत, इरकॉन इंटरनैशनल 4.87 प्रतिशत, राइट्स 4.1 प्रतिशत, आईआरसीटीसी 3.72 प्रतिशत और जुपिटर वैगन्स 2.98 प्रतिशत चढ़े।

बोनांजा पोर्टफोलियो में शोध विश्लेषक बालाजी राव मुदिली ने कहा, ‘आईआरसीटीसी को इस साल 26 दिसंबर से लागू हुई किराया बढ़ोतरी से निवेशक धारणा को बल मिला। एलन मस्क के स्टारलिंक के साथ संभावित साझेदारी के बारे में बाजार की अटकलों और आशावाद के बीच रेलटेल में भी नई खरीदारी में रुचि देखी गई।’

विश्लेषक पिछले कुछ दिनों में रेलवे से जुड़े शेयरों में लगातार तेजी का कारण सेक्टर खर्च में निरंतर मजबूती और अनुकूल केंद्रीय बजट की उम्मीदों को भी बता रहे हैं।

First Published : December 26, 2025 | 10:13 PM IST