बाजार

₹6,500 लगाकर ₹8,400 तक कमाने का मौका! निफ्टी पर HDFC Securities ने सुझाई बुल स्प्रेड रणनीति

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी पर बुल स्प्रेड रणनीति से निवेशक सीमित जोखिम में बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि बाजार के संकेत फिलहाल मजबूत हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 24, 2025 | 8:52 AM IST

डेरिवेटिव मार्केट में निवेशकों के लिए बुल स्प्रेड रणनीति इस समय फायदेमंद दिख रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह का कहना है कि निफ्टी पर 4 नवंबर एक्सपायरी के लिए यह रणनीति अपनाई जा सकती है, क्योंकि मौजूदा बाजार संकेत बेहतर हैं।

इस रणनीति में निफ्टी 26000 कॉल 195 रुपये पर खरीदी जाती है और साथ ही 26200 कॉल 108 रुपये पर बेची जाती है। एक लॉट में 75 यूनिट हैं। इस तरह रणनीति की कुल लागत 87 रुपये (6525 रुपये प्रति रणनीति) होती है।

अगर निफ्टी 04 नवंबर को 26200 या उससे ऊपर बंद होती है, तो अधिकतम मुनाफा 8475 रुपये मिल सकता है। वहीं ब्रेकइवन पॉइंट 26087 पर है। इस रणनीति का रिस्क रिवॉर्ड रेशियो 1 से 1.3 है और इसे चलाने के लिए लगभग 39000 रुपये का मार्जिन चाहिए।

यह पढ़ें: Stock Market Today: वैश्विक बाजारों की बढ़त से शेयर बाजार में हलचल, HUL और Colgate पर रहेगी नजर

बाजार में क्या संकेत मिल रहे हैं?

नंदीश शाह के मुताबिक, निफ्टी फ्यूचर्स में लॉन्ग बिल्डअप देखा गया है, जहां ओपन इंटरेस्ट 2 प्रतिशत बढ़ा है और दामों में 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है, क्योंकि निफ्टी अपने 11 और 20 दिन के ईएमए के ऊपर बना हुआ है। ऑप्शंस डेटा के अनुसार, 25800 से 25900 के स्तर पर पुट राइटिंग दिख रही है, जो बाजार में मजबूत सपोर्ट का संकेत देती है। इसके अलावा, एफआईआईएस का लॉन्ग टू शॉर्ट रेशियो 0.23 पर है, जो बताता है कि आने वाले दिनों में शॉर्ट कवरिंग की संभावना अधिक है।

यह पढ़ें: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों पर

निवेशक क्या करें?

नंदीश शाह का सुझाव है कि जब रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) 20 प्रतिशत से ऊपर पहुंच जाए, तो निवेशकों को मुनाफा बुक कर लेना चाहिए।

(डिस्क्लेमर: यह लेख एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह की राय पर आधारित है।)

First Published : October 24, 2025 | 8:33 AM IST