facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

LIC स्टूडेंट्स के लिए लेकर आई नई स्कॉलरशिप स्कीम, सालाना मिलेंगे 40 हजार रुपये तक, जानें कैसे करें अप्लाई

योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को उनकी हायर एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी

Last Updated- December 10, 2024 | 6:14 PM IST
LIC- एलआईसी

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों के लिए “गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना 2024” की घोषणा की है। यह योजना विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो सरकारी या प्राइवेट विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही यह उन छात्रों के लिए भी लागू है जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) और राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) से संबद्ध केंद्रों में टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं।

इसके अलावा, यह योजना 12वीं के बाद के इंटीग्रेटेड कोर्स करने वाले छात्रों के लिए भी उपलब्ध है। योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को उनकी हायर एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी, ताकि वे अपने एजुकेशनल और प्रोफेशनल जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।

स्कॉलरशिप के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?

इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ एजुकेशनल और आर्थिक योग्यताएं पूरी करनी होंगी। सामान्य स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे। साथ ही, परिवार की सालाना आय 2,50,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जो छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, इंटीग्रेटेड कोर्स या प्रोफेशनल कोर्स जैसे विषयों में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप?

लड़कियों के लिए एक विशेष स्कॉलरशिप योजना भी है, जो 10वीं के बाद हायर एजुकेशन में दाखिला लेने वाली लड़कियों के लिए है। इन लड़कियों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं की परीक्षा पास करनी चाहिए और उनके परिवार की आय 2,50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

हालांकि, यदि महिला परिवार की अकेली कमाने वाली सदस्य है (जैसे विधवा, एकल माता या अविवाहित), तो आय सीमा को 4,00,000 रुपये तक बढ़ा दिया जाएगा। इस योजना के तहत चयनित छात्राओं को प्रति वर्ष 15,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी, जो दो किस्तों में 7,500 रुपये के रूप में दी जाएगी।

सामान्य स्कॉलरशिप के तहत, मेडिकल के क्षेत्र (MBBS, BAMS, BHMS, BDS) में अध्ययन करने वाले चयनित छात्रों को प्रति वर्ष 40,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी, जो दो किस्तों में दी जाएगी। इंजीनियरिंग (BE, BTech, BArch) के चयनित छात्रों को प्रति वर्ष 30,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी, जो दो किस्तों में दी जाएगी। इसके अलावा, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, इंटीग्रेटेड कोर्स या अन्य समान कोर्स करने वाले चयनित छात्रों को प्रति वर्ष 20,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी, यह भी दो किस्तों में दी जाएगी।

क्या है अप्लाई करने की प्रोसेस?

इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। उम्मीदवार www.licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को एक ईमेल प्राप्त होगा, जिसमें आगे की जानकारी और कम्युनिकेशन के लिए संबंधित डिवीजनल ऑफिस के संपर्क डिटेल होंगे। इस योजना के तहत आवेदन की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2024 है।

First Published - December 10, 2024 | 6:11 PM IST

संबंधित पोस्ट