facebookmetapixel
Explainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाव

LIC स्टूडेंट्स के लिए लेकर आई नई स्कॉलरशिप स्कीम, सालाना मिलेंगे 40 हजार रुपये तक, जानें कैसे करें अप्लाई

योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को उनकी हायर एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी

Last Updated- December 10, 2024 | 6:14 PM IST
LIC- एलआईसी

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों के लिए “गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना 2024” की घोषणा की है। यह योजना विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो सरकारी या प्राइवेट विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही यह उन छात्रों के लिए भी लागू है जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) और राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) से संबद्ध केंद्रों में टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं।

इसके अलावा, यह योजना 12वीं के बाद के इंटीग्रेटेड कोर्स करने वाले छात्रों के लिए भी उपलब्ध है। योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को उनकी हायर एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी, ताकि वे अपने एजुकेशनल और प्रोफेशनल जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।

स्कॉलरशिप के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?

इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ एजुकेशनल और आर्थिक योग्यताएं पूरी करनी होंगी। सामान्य स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे। साथ ही, परिवार की सालाना आय 2,50,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जो छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, इंटीग्रेटेड कोर्स या प्रोफेशनल कोर्स जैसे विषयों में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप?

लड़कियों के लिए एक विशेष स्कॉलरशिप योजना भी है, जो 10वीं के बाद हायर एजुकेशन में दाखिला लेने वाली लड़कियों के लिए है। इन लड़कियों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं की परीक्षा पास करनी चाहिए और उनके परिवार की आय 2,50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

हालांकि, यदि महिला परिवार की अकेली कमाने वाली सदस्य है (जैसे विधवा, एकल माता या अविवाहित), तो आय सीमा को 4,00,000 रुपये तक बढ़ा दिया जाएगा। इस योजना के तहत चयनित छात्राओं को प्रति वर्ष 15,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी, जो दो किस्तों में 7,500 रुपये के रूप में दी जाएगी।

सामान्य स्कॉलरशिप के तहत, मेडिकल के क्षेत्र (MBBS, BAMS, BHMS, BDS) में अध्ययन करने वाले चयनित छात्रों को प्रति वर्ष 40,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी, जो दो किस्तों में दी जाएगी। इंजीनियरिंग (BE, BTech, BArch) के चयनित छात्रों को प्रति वर्ष 30,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी, जो दो किस्तों में दी जाएगी। इसके अलावा, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, इंटीग्रेटेड कोर्स या अन्य समान कोर्स करने वाले चयनित छात्रों को प्रति वर्ष 20,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी, यह भी दो किस्तों में दी जाएगी।

क्या है अप्लाई करने की प्रोसेस?

इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। उम्मीदवार www.licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को एक ईमेल प्राप्त होगा, जिसमें आगे की जानकारी और कम्युनिकेशन के लिए संबंधित डिवीजनल ऑफिस के संपर्क डिटेल होंगे। इस योजना के तहत आवेदन की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2024 है।

First Published - December 10, 2024 | 6:11 PM IST

संबंधित पोस्ट