facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

ITR Filing 2023 : हाउस प्रॉपर्टी में हुए नुकसान को आप भी कर सकते हैं किसी अन्य इनकम से एडजस्ट, जानिए कैसे

होम लोन पर चुकाए जाने वाले 2 लाख रुपए तक के ब्याज पर डिडक्शन की सुविधा आपको तभी मिलेगी जब आपकी हाउस प्रॉपर्टी सेल्फ-ऑक्युपाइड हो।

Last Updated- July 20, 2023 | 3:11 PM IST
Housing price

ITR Filing 2023 : अगर हाउस प्रॉपर्टी से कोई नुकसान हुआ है तो आप इसे अन्य इनकम यानी सैलरी, कैपिटल गेन, बिजनेस/ प्रोफेशन या अन्य स्रोतों से होने वाली आय से एडजस्ट (सेट ऑफ) कर सकते हैं।

वित्त वर्ष 2017 से लागू नियमों के मुताबिक जिस वित्त वर्ष के दौरान आपको हाउस प्रॉपर्टी से नुकसान हुआ है उस वित्त वर्ष आप अधिकतम 2 लाख रुपए तक के नुकसान को किसी अन्य आमदनी से एडजस्ट कर सकते हैं। जबकि बाकी नुकसान की रकम को आप अगले 8 वित्त वर्ष तक एडजस्ट कर सकते हैं। लेकिन अगले 8 साल तक आप इसे हाउस इनकम से होने वाली आमदनी से ही एडजस्ट कर सकते हैं, अन्य आमदनी मसलन सैलरी, कैपिटल गेन, बिजनेस/प्रोफेशन या अन्य स्रोतों से होने वाली आय से नहीं। उदाहरण से समझिए  –

मान लीजिए कि किसी हाउस प्रॉपर्टी पर किराये से आपकी आमदनी (म्युनिसिपल टैक्स घटाने के बाद) 2 लाख रुपये जबकि 30 फीसदी स्टैंडर्ड डिडक्शन और होम लोन के ब्याज पर चुकाई गई रकम 5 लाख रुपये है। इस तरह 3 लाख रुपये आपका नुकसान हुआ। इसमें से सिर्फ दो लाख रुपए ही आप किसी और आमदनी से एडजस्ट कर सकते हैं। बाकी बचे हुए 1 लाख रुपये अगले 8 साल तक हाउस इनकम से ही एडजस्ट हो सकते हैं।

क्या तय समय सीमा के अंदर आईटीआर फाइल करना जरूरी

हाउस प्रॉपर्टी में हुए नुकसान को कैरी फॉरवर्ड करने को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से एक विशेष रियायत दी गई है। जो आईटीआर दाखिल करने को लेकर है। प्रावधानों के मुताबिक जिस वित्त वर्ष के दौरान आपको हाउस प्रॉपर्टी में नुकसान हुआ है उस वित्त वर्ष के लिए अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न तय समय सीमा के अंदर दाखिल नहीं किया है तो भी आप हाउस प्रॉपर्टी में हुए नुकसान को एडजस्ट करने के लिए इसे अगले 8 वर्ष तक कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं।

ITR Filing 2023: शेयर बाजार में हुए नुकसान को कर सकते हैं सेट ऑफ, जानिए कैसे

इन 8 वर्षों के दौरान यदि किसी वर्ष आपको हाउस प्रॉपर्टी से आमदनी होती है उस वर्ष आपको अपने नुकसान को एडजस्ट करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको इसे आगे एडजस्ट करने की इजाजत नहीं होगी।

कैसे होती है हाउस प्रॉपर्टी इनकम की गणना

सेल्फ-ऑक्युपायड हाउस प्रॉपर्टी के लिए ग्रॉस एनुअल वैल्यू (GAV) शून्य मानी जाती है। जबकि किराये पर दी गई हाउस प्रॉपर्टी के लिए ऐसा नहीं है।

किराये पर दी गई हाउस प्रॉपर्टी का वास्तविक या अनुमानित किराया उस प्रॉपर्टी का ग्रॉस एनुअल वैल्यू (GAV) होता है। ऐसी हाउस प्रॉपर्टी से होने वाली आमदनी या नुकसान की गणना में होम लोन इंटरेस्ट के अतिरिक्त स्टैंडर्ड डिडक्शन की सुविधा मिलती है। इनकम टैक्स ऐक्ट 1961 के सेक्शन 24 (a) के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन किराये पर दी गई हाउस प्रॉपर्टी की नेट एनुअल वैल्यू (NAV) का 30 फीसदी होता है। हाउस प्रॉपर्टी की GAV में म्युनिसिपल टैक्स घटाकर NAV निकाली जाती है। जबकि हाउस प्रॉपर्टी के NAV से 30 फीसदी स्टैंडर्ड डिडक्शन और होम लोन इंटरेस्ट घटाने के बाद जो राशि बचती है वह इनकम या लॉस मानी जाती है।

होम लोन पर डिडक्शन की सुविधा

यदि हाउस प्रॉपर्टी सेल्फ-ऑक्युपायड है …
इनकम टैक्स ऐक्ट 1961 के सेक्शन 24 (b) के तहत होम लोन पर चुकाए जाने वाले 2 लाख रुपये तक के ब्याज पर डिडक्शन यानी छूट की सुविधा मिलती है।लेकिन होम लोन पर चुकाए जाने वाले 2 लाख रुपए तक के ब्याज पर डिडक्शन की सुविधा आपको तभी मिलेगी जब आपकी हाउस प्रॉपर्टी सेल्फ-ऑक्युपायड हो। हाउस प्रॉपर्टी सेल्फ-ऑक्युपायड तभी मानी जाएगी जब मकान मालिक या उनके परिजन (माता-पिता, पति/पत्नी या बच्चे) उसमें रह रहे हों। अथवा आपके पास हाउस प्रॉपर्टी तो है, लेकिन आप जॉब के सिलसिले में दूसरी जगह रहते हैं या आप अपने माता-पिता के साथ उनके घर में रहते हैं और वह प्रॉपर्टी खाली है यानी किराये पर भी नहीं है।

ITR Filing 2023 : गोल्ड में हुए नुकसान को शेयर से हुई कमाई से कैसे करें एडजस्ट

वित्त वर्ष 2019-20 से पहले यदि टैक्सपेयर एक से ज्यादा हाउस प्रॉपर्टी के मालिक होते थे तो सिर्फ एक हाउस प्रॉपर्टी को ही सेल्फ-ऑक्युपायड माना जाता था जबकि बाकी हाउस प्रॉपर्टी के लिए माना जाता था कि वह लेट आउट और डीम्ड टू बी लेट आउट यानी किराये पर दी गई है। लेकिन वित्त वर्ष 2019-20 से लागू नए नियमों के मुताबिक आप अधिकतम दो हाउस प्रॉपर्टी पर टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं। मतलब दो हाउस प्रॉपर्टी सेल्फ-ऑक्युपायड जबकि बाकी हाउस प्रॉपर्टी के लिए यह माना जाएगा कि वह किराये पर दी गई है।

सेक्शन 80EEA के तहत अतिरिक्त डिडक्शन की सुविधा
सरकार ने बजट 2019-20 में सेक्शन (80EEA) के तहत फर्स्ट-टाइम होम बायर्स के लिए अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये तक के ब्याज पर डिडक्शन का प्रावधान किया था। लेकिन यह अतिरिक्त सुविधा 1 अप्रैल 2019 और 31 मार्च 2020 के बीच लिए गए होम लोन के लिए ही थी। बाद में इसे 31 मार्च 2022 तक के लिए बढा दिया गया। मतलब वैसे फर्स्ट-टाइम होम बायर्स जिन्होंने 1 अप्रैल 2019 से पहले और 31 मार्च 2022 के बाद होम लोन लिया है उन्हें अतिरिक्त 1.5 लाख  रुपये ब्याज पर डिडक्शन का फायदा नहीं मिलेगा। इस अतिरिक्त फायदे के लिए यह भी जरूरी था कि मकान/फ्लैट की कीमत (स्टांप ड्यूटी सहित) 45 लाख रुपए से ज्यादा नहीं हो और होम लोन सैंक्शन के दिन तक होम बायर के नाम पर कोई और हाउस प्रॉपर्टी नहीं हो।

यदि आप हाउस प्रॉपर्टी किराये पर देते हैं …

अगर आप घर को किराये पर देते हैं तो आप होम लोन पर चुकाए जाने वाले कुल ब्याज पर डिडक्शन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। मसलन आप होम लोन पर जितना भी ब्याज दे रहे हैं, उस पर आपको सेक्शन 24 (b) के तहत डिडक्शन की सुविधा मिलेगी। मतलब हाउस प्रॉपर्टी से होने वाली आमदनी की गणना के लिए प्रॉपर्टी की NAV में से कुल होम लोन इंटरेस्ट घटा दिया जाएगा।

First Published - July 20, 2023 | 1:33 PM IST

संबंधित पोस्ट