facebookmetapixel
ड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादा

EPFO के आंकड़ों में सुधार, मार्च में नए सदस्यों की संख्या में 2% हुई बढ़ोतरी; युवाओं की नौकरी में तेजी का संकेत

इस साल मार्च में 7,54,000 नए सदस्य जुड़े थे और इसमें 18 से 25 आयु वर्ग के सदस्यों की संख्या 59 प्रतिशत (4,45,000) बढ़ी।

Last Updated- May 22, 2025 | 12:35 AM IST
EPFO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत में मार्च के दौरान औपचारिक नियुक्तियां में थोड़ा इजाफा हुआ। लिहाजा इसमें तीन महीने की गिरावट के बाद सीधे तौर पर सुधार हुआ है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के बुधवार को जारी मासिक आंकड़े के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) की सदस्यता मार्च में 2 प्रतिशत बढ़कर 7,54,000 हो गई जबकि यह फरवरी में 7,39,000 थी। ईपीएफओ के आंकड़े सामाजिक सुरक्षा के लाभ व श्रम कानून के तहत आने वाली औपचारिक श्रम मार्केट की स्थिति को प्रदर्शित करते हैं। मार्च में बीते साल ईपीएफ में जुड़ने वाले नए सदस्यों की संख्या 7,47,146 थी।

इस साल मार्च में 7,54,000 नए सदस्य जुड़े थे और इसमें 18 से 25 आयु वर्ग के सदस्यों की संख्या 59 प्रतिशत (4,45,000) बढ़ी जबकि इस आयु वर्ग की एक महीने पहले हिस्सेदारी 57.7 प्रतिशत (4,27,000) थी। यह आयु वर्ग आमतौर पर श्रम बाजार में आने वाला पहला आयु वर्ग होता है। लिहाजा यह मजबूती प्रदर्शित करता है। मार्च में नए सदस्यों में महिलाओं की हिस्सेदारी गिरकर 27.6 प्रतिशत (2,08,000) हो गई जबकि यह फरवरी में 28.14 प्रतिशत (2,08,000) थी।

मार्च में शुद्ध जुड़े सदस्यों की संख्या बढ़कर 14.6 लाख हो गई। शुद्ध जुड़े सदस्यों की गणना सामाजिक सुरक्षा संगठन में जुड़े नए सदस्यों, सदस्यता छोड़ने वाले और पुराने सदस्यों की वापसी के आधार पर की जाती है। शुद्ध सदस्यता संख्या आमतौर पर अनंतिम होती है और इसमें अगले महीने आमतौर पर पर्याप्त संशोधन हो जाता है। इसलिए ईपीएफ की नई सदस्य संख्या को अधिक भरोसेमंद माना जाता है।

श्रम मंत्रालय ने बयान में बताया, ‘रोजगार के आंकड़े नियमित दुरुस्त किए जाने की प्रक्रिया के कारण डाटा बनाना सतत प्रक्रिया है। ऐसे में उपरोक्त नौकरी के आंकड़े अनंतिम हैं। इन आंकड़ों को संशोधित किया जाता है।

आंकड़ों के अनुसार मार्च में 13.2 लाख सदस्यों ने ईपीएफओ की सदस्यता छोड़ी व फिर से शामिल हुए। इससे सालाना 12.7 प्रत्यक्ष की स्पष्ट वृद्धि हुई। मंत्रालय ने बताया, ‘इन सदस्यों ने अपनी नौकरी छोड़ी और ईपीएफओ के दायरे में आने वाले संगठनों में फिर नौकरी शुरू की। इन सदस्यों ने नौकरी बदलने के दौरान ईपीएफओ के पूरे भुगतान की जगह कुल राशि के स्थानांतरण के विकल्प को चुना। इससे उनके दीर्घावधि वित्तीय कल्याण की रक्षा हुई और उनकी सामाजिक सुरक्षा के दायरे का विस्तार हुआ।’

 

First Published - May 22, 2025 | 12:34 AM IST

संबंधित पोस्ट