Financial Planning: आजकल ज्यादातर युवा कपल्स के सामने एक बड़ी दिक्कत होती है – क्या वे अभी लाइफ एन्जॉय करें या भविष्य के लिए बचत करें? अच्छी खबर यह है कि सही प्लानिंग के साथ दोनों चीजें साथ-साथ की जा सकती हैं।
फाइनेंशियल एडवाइजर विजय महेश्वरी ने लिंक्डइन पर एक प्लान शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक कपल अपनी ₹1.5 लाख मासिक इनकम से आराम से खर्च भी कर सकता है और सिर्फ 10 साल में ₹1.24 करोड़ की संपत्ति भी बना सकता है।
कुल आय: ₹1,50,000
फिक्स खर्च:
₹3,500 – हेल्थ इंश्योरेंस (₹50 लाख का कवर)
₹3,500 – टर्म इंश्योरेंस (₹1.5 करोड़ का कवर)
₹60,000 – किराया + यूटिलिटीज
₹30,000 – होम और कार ईएमआई
कुल फिक्स खर्च: ₹97,000
यानी हर महीने ₹53,000 निवेश और बचत के लिए बचते हैं।
₹15,000 → शॉर्ट-टर्म गोल्स (डेट म्यूचुअल फंड्स)
₹15,000 → मीडियम-टर्म गोल्स (हाइब्रिड फंड्स)
₹20,000 → लॉन्ग-टर्म वेल्थ (इक्विटी SIPs)
₹3,000 → सेफ्टी रिजर्व (डिजिटल गोल्ड)
डेट फंड्स → ₹27 लाख
हाइब्रिड फंड्स → ₹33 लाख
इक्विटी SIPs → ₹58 लाख
गोल्ड रिजर्व → ₹6 लाख
कुल अनुमानित कॉर्पस: ₹1.24 करोड़
संतुलित निवेश – छोटे, मीडियम और लंबे सभी लक्ष्यों को कवर करता है।
कम तनाव – इंश्योरेंस होने से जोखिम कम हो जाता है।
लाइफस्टाइल + वेल्थ – कुल आय का सिर्फ 35% निवेश में जाता है, बाकी खर्च और एन्जॉयमेंट के लिए बचता है।
यानी, सही प्लानिंग और SIPs के जरिए कोई भी कपल 10 साल में करोड़पति बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकता है।
(निवेश करने से पहले सभी स्कीम संबंधित दस्तावेज ध्यान से पढ़ें। म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं।)