facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

Gold ETF: भारत में गोल्ड ईटीएफ में निवेश रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, अगस्त में 1,600 करोड़ रुपये के पार

कैलेंडर ईयर 2024 के पहले 8 महीनों (जनवरी- अगस्त) के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 6,134.67 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ।

Last Updated- September 10, 2024 | 4:48 PM IST
Gold

Gold ETF: सोने की कीमतों में तेजी के रुख के बीच घरेलू स्तर पर गोल्ड ईटीएफ (Gold Exchange Traded Fund) में अगस्त 2024 के दौरान निवेश 1,600 करोड़ रुपये के पार चला गया। किसी एक महीने में गोल्ड ईटीएफ में यह अब तक का सबसे ज्यादा निवेश है। गोल्ड ईटीए में इससे पहले सबसे ज्यादा निवेश फरवरी 2020 में देखने को मिला था। गोल्ड ईटीएफ में फरवरी 2020 के दौरान 1,483.33 करोड रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था। अप्रैल को छोडकर इस साल के बाकी 7 महीनों के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है। इस साल गोल्ड ईटीएफ में अभी तक सिर्फ अप्रैल में निकासी दर्ज की गई।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार देश के कुल 17 गोल्ड ETF (Gold Exchange Traded Fund) में अगस्त 2024 के दौरान 1,611.38 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश (inflow) हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 57 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान देश के कुल 13 गोल्ड ईटीएफ में 1,028.06 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। जुलाई 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 1,337.35 करोड़ रुपये रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।

इस तरह से देखें तो कैलेंडर ईयर 2024 के पहले 8 महीनों (जनवरी- अगस्त) के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 6,134.67 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। जबकि कैलेंडर ईयर 2023 के पहले 8 महीनों के दौरान 1,481.61 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था।

जानकारों के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कोई और सीरीज के आगे लॉन्च नहीं होने की संभावना, इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती के बाद सोने की कीमतों में आई गिरावट और टैक्स नियमों में किए गए बदलाव के मद्देनजर लोग गोल्ड ईटीएफ में जमकर निवेश कर रहे हैं।

जून 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 726.16 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था। मई 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 827.43 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। जबकि अप्रैल 2024 में 395.69 की शुद्ध निकासी देखने को मिली थी। इससे पहले कैलेंडर ईयर 2023 में सिर्फ दो महीने यानी जनवरी और मार्च के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी (outflow) दर्ज की गई थी। जनवरी 2023 और मार्च 2023 के दौरान क्रमश: 199.43 करोड़ रुपये और 266.57 करोड़ रुपये निवेश घटा, जबकि अन्य 10 महीनों के दौरान निवेश बढ़ा था।

वहीं वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश 5,248.46 करोड़ रुपये बढ़ा। इससे पहले किसी भी वित्त वर्ष के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश में इतनी बढ़ोतरी नहीं देखी गई थी। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश में 652.81 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था।

कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान भारत में गोल्ड ईटीएफ में 2,923.81 करोड़ रुपये का नेट (शुद्ध) निवेश हुआ। जो कैलेंडर ईयर 2022 के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है। कैलेंडर ईयर 2022 के दौरान 11 गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में कुल 458.79 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

कैलेंडर ईयर 2024 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश/निकासी (inflow/outflow)

अगस्त:    +1,611.38 करोड़ रुपये

जुलाई:    +1,337.35 करोड़ रुपये

जून:        +726.16 करोड़ रुपये

मई:         +827.43 करोड़ रुपये

अप्रैल:      -395.69 करोड़ रुपये

मार्च:        +373.36 करोड़ रुपये

फरवरी:    +657.46 करोड़ रुपये

जनवरी :    +997.22 करोड़ रुपये

(स्रोत: AMFI)

सोने की कीमतों को लेकर क्या है ट्रेंड ?

जुलाई में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी के बाद सोने की कीमतों में अगस्त में  भी 4 फीसदी तेजी देखने को मिली। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की मंथली रिपोर्ट के तकरीबन मुताबिक कीमतों को अगस्त में सबसे ज्यादा सपोर्ट अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में आई कमजोरी से मिला। गोल्ड ईटीएफ में लगातार बढ़ रहे निवेश से भी कीमतों को एक हद तक सपोर्ट मिला। ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश अगस्त के दौरान लगातार चौथे महीने बढ़ा। सोने ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर मौजूदा कैलेंडर ईयर के पहले 8 महीनों के दौरान तकरीबन 22 फीसदी का रिटर्न दिया।

इस साल पिछले 7 महीने में गोल्ड का प्रदर्शन

अगस्त 2024:            +3.8%

जुलाई 2024:            +4.5%

जून 2024:             -0.02%

मई 2024:             +2.45%

अप्रैल 2024:           +2.50%

मार्च 2024:            +8.69%

फरवरी 2024:          +0.23%

जनवरी 2024:          -1.14%

(Source: Bloomberg/WGC)

फिलहाल एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 72,000 के करीब कारोबार कर रहा है। घरेलू फ्यूचर मार्केट में 18 जुलाई 2024 को एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड बनाया था। उस दिन इंट्राडे ट्रेडिंग में बेंचमार्क अगस्त फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट बढ़कर 74,538 रुपये प्रति 10 ग्राम के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

 

First Published - September 10, 2024 | 4:11 PM IST

संबंधित पोस्ट