facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

क्या आप भी भूल गए हैं अपना UAN नंबर? घर बैठे ऑनलाइन लगा सकते हैं पता, स्टेप-बाय-स्टेप समझें पूरा प्रोसेस

अगर आप अपना UAN नंबर भूल गए हैं या नहीं जानते, तो EPFO की वेबसाइट से आधार, पैन या मेंबर ID की मदद से मिनटों में ऑनलाइन पता कर सकते हैं।

Last Updated- June 22, 2025 | 7:58 PM IST
EPFO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के सदस्य हैं और आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के बारे में जरूर पता होगा। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग UAN नंबर भूल जाते हैं या फिर उनके एम्पलॉयर उन्हें UAN नंबर नहीं देते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो यह खबर आपके लिए ही है। हम जानते हैं कि EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) द्वारा हर PF सदस्य को एक यूनिक 12 अंकों का UAN नंबर दिया जाता है, जो उनके PF अकाउंट से जुड़ी हर सुविधा को एक्सेस करने में मदद करता है। यही नंबर आपके PF बैलेंस की जांच, पासबुक डाउनलोड, फंड ट्रांसफर और क्लेम की प्रक्रिया में सबसे अहम भूमिका निभाता है। लेकिन अगर आपको यह 12 अंक याद नहीं है, और आपको इसकी जरूरत है तो ऐसे में घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

EPFO ने यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। इसकी मदद से आप बिना किसी ऑफिस का चक्कर लगाए कुछ ही मिनटों में अपना UAN नंबर खुद निकाल सकते हैं। इसके लिए EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर एक विशेष ‘Know Your UAN’ पोर्टल उपलब्ध है, जहां सिर्फ आधार, पैन या मेंबर ID जैसी कुछ जरूरी जानकारियों के जरिए UAN निकाला जा सकता है।

इस गाइड में हम आपको बताएंगे UAN नंबर चेक करने का आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीका, जो पूरी तरह सुरक्षित और आधिकारिक है। अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार या पैन जैसी जानकारी है, तो यह प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो सकती है। 

यह भी पढ़ें…NPS से UPS में शिफ्ट का आखिरी मौका, जानें नए पेंशन सिस्टम के फायदे

UAN नंबर का पता करने के लिए कुछ चीजें जरूरी

UAN नंबर चेक करने के लिए आपके पास ये चीजें होनी चाहिए:

  • आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जो EPFO के रिकॉर्ड में लिंक हो।
  • आपका आधार नंबर, पैन नंबर या मेंबर आईडी में से कोई एक।
  • आपका नाम और जन्म तिथि (जैसा कि EPFO रिकॉर्ड में दर्ज है)।
  • इंटरनेट कनेक्शन और एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर।

Also Read: ITR Filing: आय छुपाना अब आसान नहीं! एक्सपर्ट बोले– गलत फाइलिंग पर तुरंत होगा जुर्माना, सिस्टम हुआ हाईटेक

स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

स्टेप 1: EPFO की वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले अपने ब्राउजर में EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in खोलें। यह वेबसाइट पूरी तरह सुरक्षित है और आपके PF से जुड़ी सभी सेवाएं यहीं उपलब्ध हैं।

स्टेप 2: कर्मचारियों के लिए सर्विस सेक्शन चुनें

वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Our Services” का टैब दिखेगा। इसके नीचे “For Employees” पर क्लिक करें। यह आपको कर्मचारियों के लिए बनाए गए सर्विस पेज पर ले जाएगा।

स्टेप 3: UAN सर्विस पर जाएं

“For Employees” पेज पर आपको कई ऑप्शन दिखेंगे। यहां “Services” सेक्शन में “Member UAN/Online Service” पर क्लिक करें। यह आपको UAN से जुड़े पोर्टल पर ले जाएगा।

स्टेप 4: ‘Know Your UAN’ पर क्लिक करें

UAN पोर्टल पर आपको “Know Your UAN” का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें। यह बटन आपको उस पेज पर ले जाएगा जहां आप अपना UAN नंबर चेक कर सकते हैं।

स्टेप 5: मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें

अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। साथ ही, स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भी टाइप करें। इसके बाद “Request OTP” बटन पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा।

स्टेप 6: OTP और अन्य जानकारी डालें

OTP डालने के बाद, आपको अपना नाम, जन्म तिथि, और आधार नंबर, पैन नंबर या मेंबर आईडी में से कोई एक जानकारी डालनी होगी। सभी डिटेल्स सही-सही भरें, क्योंकि ये आपके EPFO रिकॉर्ड से मिलाई जाएंगी। फिर स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को डालें और “Show My UAN” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: UAN नंबर प्राप्त करें

अगर आपकी दी हुई जानकारी सही है, तो आपका UAN नंबर स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे नोट कर लें या सुरक्षित जगह पर सेव करें, क्योंकि यह आपके PF अकाउंट को मैनेज करने के लिए जरूरी है।

Also Read: केंद्र सरकार के कर्मचारी जल्द लें फैसला: NPS छोड़ UPS चुनने की डेडलाइन 30 जून, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

कुछ जरूरी बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या बदल गया है, तो अपने एम्प्लॉयर या नजदीकी EPFO ऑफिस से संपर्क करें।
  • UAN चेक करने के लिए UMANG ऐप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें भी यही प्रक्रिया है, बस आपको ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • कभी भी किसी अनजान व्यक्ति या वेबसाइट के साथ अपना UAN, आधार या पैन नंबर शेयर न करें।

साथ ही सावधानी जरूरी

  • हमेशा EPFO की आधिकारिक वेबसाइट या UMANG ऐप का ही इस्तेमाल करें।
  • अगर आपको कोई फर्जी कॉल या मैसेज आता है, जो आपके UAN या बैंक डिटेल्स मांगता हो, तो उसे अनदेखा करें। EPFO कभी भी फोन पर ऐसी जानकारी नहीं मांगता।

First Published - June 22, 2025 | 7:58 PM IST

संबंधित पोस्ट