अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के सदस्य हैं और आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के बारे में जरूर पता होगा। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग UAN नंबर भूल जाते हैं या फिर उनके एम्पलॉयर उन्हें UAN नंबर नहीं देते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो यह खबर आपके लिए ही है। हम जानते हैं कि EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) द्वारा हर PF सदस्य को एक यूनिक 12 अंकों का UAN नंबर दिया जाता है, जो उनके PF अकाउंट से जुड़ी हर सुविधा को एक्सेस करने में मदद करता है। यही नंबर आपके PF बैलेंस की जांच, पासबुक डाउनलोड, फंड ट्रांसफर और क्लेम की प्रक्रिया में सबसे अहम भूमिका निभाता है। लेकिन अगर आपको यह 12 अंक याद नहीं है, और आपको इसकी जरूरत है तो ऐसे में घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
EPFO ने यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। इसकी मदद से आप बिना किसी ऑफिस का चक्कर लगाए कुछ ही मिनटों में अपना UAN नंबर खुद निकाल सकते हैं। इसके लिए EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर एक विशेष ‘Know Your UAN’ पोर्टल उपलब्ध है, जहां सिर्फ आधार, पैन या मेंबर ID जैसी कुछ जरूरी जानकारियों के जरिए UAN निकाला जा सकता है।
इस गाइड में हम आपको बताएंगे UAN नंबर चेक करने का आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीका, जो पूरी तरह सुरक्षित और आधिकारिक है। अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार या पैन जैसी जानकारी है, तो यह प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें…NPS से UPS में शिफ्ट का आखिरी मौका, जानें नए पेंशन सिस्टम के फायदे
UAN नंबर चेक करने के लिए आपके पास ये चीजें होनी चाहिए:
स्टेप 1: EPFO की वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले अपने ब्राउजर में EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in खोलें। यह वेबसाइट पूरी तरह सुरक्षित है और आपके PF से जुड़ी सभी सेवाएं यहीं उपलब्ध हैं।
स्टेप 2: कर्मचारियों के लिए सर्विस सेक्शन चुनें
वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Our Services” का टैब दिखेगा। इसके नीचे “For Employees” पर क्लिक करें। यह आपको कर्मचारियों के लिए बनाए गए सर्विस पेज पर ले जाएगा।
स्टेप 3: UAN सर्विस पर जाएं
“For Employees” पेज पर आपको कई ऑप्शन दिखेंगे। यहां “Services” सेक्शन में “Member UAN/Online Service” पर क्लिक करें। यह आपको UAN से जुड़े पोर्टल पर ले जाएगा।
स्टेप 4: ‘Know Your UAN’ पर क्लिक करें
UAN पोर्टल पर आपको “Know Your UAN” का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें। यह बटन आपको उस पेज पर ले जाएगा जहां आप अपना UAN नंबर चेक कर सकते हैं।
स्टेप 5: मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। साथ ही, स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भी टाइप करें। इसके बाद “Request OTP” बटन पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा।
स्टेप 6: OTP और अन्य जानकारी डालें
OTP डालने के बाद, आपको अपना नाम, जन्म तिथि, और आधार नंबर, पैन नंबर या मेंबर आईडी में से कोई एक जानकारी डालनी होगी। सभी डिटेल्स सही-सही भरें, क्योंकि ये आपके EPFO रिकॉर्ड से मिलाई जाएंगी। फिर स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को डालें और “Show My UAN” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: UAN नंबर प्राप्त करें
अगर आपकी दी हुई जानकारी सही है, तो आपका UAN नंबर स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे नोट कर लें या सुरक्षित जगह पर सेव करें, क्योंकि यह आपके PF अकाउंट को मैनेज करने के लिए जरूरी है।