प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
उन सैलरीड कर्मचारियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है जिनके PF पासबुक में सितंबर और अक्टूबर 2025 की सैलरी से कटे पैसे अभी तक नहीं दिख रहे हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कहा है कि ये सिर्फ एक अस्थायी तकनीकी दिक्कत है, जल्दी ठीक हो जाएगी।
EPFO अपना नया और अपग्रेडेड इलेक्ट्रॉनिक चालान-कम-रिटर्न (ECR) सिस्टम लॉन्च कर रहा है। इसलिए हाल के महीनों की PF एंट्री फेज में डाली जा रही हैं। इसी वजह से कुछ लोगों की पासबुक में सितंबर-अक्टूबर के पैसे अभी गायब या अधूरे दिख रहे हैं।
बता दें कि EPFO ने हाल ही में ‘पासबुक लाइट’ नाम की नई सुविधा शुरू की है। इसमें आप देख सकते हैं कि आपके खाते में कितना पैसा जमा हुआ, कितना निकला और अभी कितना बचा हुआ है। मतबल जरूरी जानकारी के लिए आसान सुविधा शुरू की गई है। ये सुविधा मेंबर पोर्टल पर ही उपलब्ध है। इसके लिए अलग से पासबुक वाली वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही इससे ट्रैफिक ज्यादा होने पर भी सिस्टम हैंग भी नहीं होता और जल्दी जानकारी मिल जाती है।
Also Read: EPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझें
ऑनलाइन क्लेम डालने वाले मेंबर्स को ये चीजें पहले से पूरी करनी जरूरी हैं:
जैसे-जैसे EPFO नया सिस्टम पूरी तरह लागू करेगा, सितंबर-अक्टूबर 2025 के PF पैसे जल्दी ही सभी की पासबुक में दिखने लगेंगे।