आपका पैसा

क्या आपके PF अकाउंट में भी सितंबर-अक्टूबर का कंट्रीब्यूशन नहीं दिख रहा है? घबराएं नहीं, ये है वजह!

अगर कर्मचारी के PF पासबुक में सितंबर-अक्टूबर की एंट्री नहीं दिख रही है तो EPFO ने इसे अस्थायी कारण बताया है और जल्द सभी कंट्रीब्यूशन अपडेट किए जाने की बात कही है

Published by
अमित कुमार   
Last Updated- November 28, 2025 | 4:22 PM IST

उन सैलरीड कर्मचारियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है जिनके PF पासबुक में सितंबर और अक्टूबर 2025 की सैलरी से कटे पैसे अभी तक नहीं दिख रहे हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कहा है कि ये सिर्फ एक अस्थायी तकनीकी दिक्कत है, जल्दी ठीक हो जाएगी।

लेटेस्ट PF कंट्रीब्यूशन क्यों नहीं दिख रहा?

EPFO अपना नया और अपग्रेडेड इलेक्ट्रॉनिक चालान-कम-रिटर्न (ECR) सिस्टम लॉन्च कर रहा है। इसलिए हाल के महीनों की PF एंट्री फेज में डाली जा रही हैं। इसी वजह से कुछ लोगों की पासबुक में सितंबर-अक्टूबर के पैसे अभी गायब या अधूरे दिख रहे हैं।

पासबुक लाइट से होगी आसानी!

बता दें कि EPFO ने हाल ही में ‘पासबुक लाइट’ नाम की नई सुविधा शुरू की है। इसमें आप देख सकते हैं कि आपके खाते में कितना पैसा जमा हुआ, कितना निकला और अभी कितना बचा हुआ है। मतबल जरूरी जानकारी के लिए आसान सुविधा शुरू की गई है। ये सुविधा मेंबर पोर्टल पर ही उपलब्ध है। इसके लिए अलग से पासबुक वाली वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही इससे ट्रैफिक ज्यादा होने पर भी सिस्टम हैंग भी नहीं होता और जल्दी जानकारी मिल जाती है।

Also Read: EPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझें

ई-सेवा पोर्टल पर PF पासबुक कैसे चेक करें

  1. UAN मेंबर ई-सेवा पोर्टल पर जाएं।
  2. अपना UAN, पासवर्ड डालें और OTP से लॉगिन करें।
  3. डैशबोर्ड पर ‘पासबुक लाइट’ चुनें, वहां से स्टेटमेंट देखें या डाउनलोड करें।

UMANG ऐप पर पासबुक कैसे देखें

  1. UMANG ऐप में लॉगिन करें।
  2. EPFO सर्विस सर्च करें और ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें।
  3. UAN डालें, OTP से वेरीफाई करें, अपना मेंबर ID चुनें और ई-पासबुक डाउनलोड कर लें।

ऑनलाइन PF क्लेम करने के लिए क्या-क्या चाहिए

ऑनलाइन क्लेम डालने वाले मेंबर्स को ये चीजें पहले से पूरी करनी जरूरी हैं:

  • UAN एक्टिवेट होना चाहिए और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर काम कर रहा हो।
  • आधार लिंक और OTP से वेरीफाई होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स (IFSC कोड सहित) EPFO में अपडेट होनी चाहिए।
  • अगर सर्विस 5 साल से कम है और फाइनल सेटलमेंट करना है तो PAN भी लिंक होना चाहिए।

जैसे-जैसे EPFO नया सिस्टम पूरी तरह लागू करेगा, सितंबर-अक्टूबर 2025 के PF पैसे जल्दी ही सभी की पासबुक में दिखने लगेंगे।

First Published : November 28, 2025 | 4:22 PM IST