facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

तेजी से बढ़ तो रहा बैंकिंग सेक्टर, लेकिन ग्राहक क्यों है बैंक के काम-काज से नाखुश?

पोर्ट के आकड़ों के मुताबिक, कि ग्राहकों की सबसे ज्यादा शिकायतें मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक बैंकिंग को लेकर मिली हैं।

Last Updated- March 16, 2024 | 3:00 PM IST
RBI

देश में तेजी से बढ़ती डिजिटल दुनिया के बीच ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन ट्रांसैक्शन में बढ़त के साथ बैंकिंग सेक्टर का तेजी से विकास हो रहा है। बीते दिनों में ऑनलाइन पेमेंट का डाटा तेजी से बढ़ा है।

हालांकि इस ग्रोथ के बीच खबर ये भी है कि बैंकों से जुड़े ग्राहक अपने बैंकों के कामकाज से खुश नहीं है। एक हाल ही में आई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है, कि देश के बैंक चाहें वो प्राइवेट हों या सरकारी, अपने ग्राहकों को अपने काम से खुश नहीं कर पाए हैं।

हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लोकपाल योजनाओं के तहत आने वाली शिकायतों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। ये रिपोर्ट बताती है कि इस साल बैंक के काम-काज से जुड़ी शिकायतें पिछले साल की तुलना में अधिक हैं। यानी कि एक साल में ग्राहकों ने बैंकों का काम-काज में सुधार नहीं पाया है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, RBI को साल 2022-23 में लोकपाल योजनाओं के तहत जो शिकायतें दर्ज की गई थी वो 68 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई हैं। यानी कि इस बार कुल शिकायतों की संख्या बढ़कर 7 लाख से ज्यादा हो गई है।

ये भी पढ़ें- Central Banks Gold Buying: RBI ने जमकर खरीदा सोना, भारत के गोल्ड रिजर्व में 20 महीनों का सबसे शानदार इजाफा

कई मामलों से जुड़ी शिकायतें मिलीं
लोकपाल योजनाओं के तहत आने वाली ये शिकायतें मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग, लोन, एटीएम, डेबिट और कार्ड, पेंशन के भुगतान, बैंकिंग समेत कई मामलों से जुड़ी हुई हैं।

बता दें, लोकपाल योजना RBI-IOS को RBI ने शुरू किया था। लोकपाल योजना 2022-23 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई हैं। बैंकों के साथ-साथ गैर-बैंक पेमेंट सिस्टम से जुड़ी कंपनियों के खिलाफ भी शिकायतें आई हैं।

ये भी पढ़ें- EMI डिफॉल्ट किया तो क्या बैंक नीलाम कर सकता है आपकी प्रॉपर्टी? जानें क्या कहता है नियम

डिजिटल पेमेंट की भी शिकायतें

देश में डिजिटल पेमेंट का बोलबाला होता तो दिख रहा है लेकिन कई लोगों की परेशानियां भी इस ऑनलाइन पेमेंट से बढ़ी हैं। इसका पता भी इसी रिपोर्ट से चलता है, रिपोर्ट के आकड़ों के मुताबिक, कि ग्राहकों की सबसे ज्यादा शिकायतें मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक बैंकिंग को लेकर मिली हैं। ये शिकायतें कुल शिकायतों का करीब 20.27 फीसदी हैं।

First Published - March 16, 2024 | 1:59 PM IST

संबंधित पोस्ट