facebookmetapixel
गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटी

दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजों से Zomato के शेयर में 5% की तेजी, पिछले दो महीनों में 28 फीसदी चढ़ा

Zomato ने एक्सचेंजों को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 69 फीसदी बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये हो गया है।

Last Updated- February 09, 2024 | 12:21 PM IST
Zomato

Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर शुक्रवार के इंट्राडे कारोबार में बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 151.45 रुपये के दो साल के हाई लेवल पर पहुंच गए।

कंपनी ने सालाना आधार पर (YoY) 138 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (net profit) दर्ज किया है। जबकि, कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में (FY23Q3) में 347 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया था।

पिछले दो महीनों में Zomato के शेयर में 28 फीसदी का उछाल

पिछले दो महीनों में जोमैटो के शेयर में 28 फीसदी का उछाल आया है। आज की तेजी के साथ, यह जनवरी 2022 के बाद से अपने हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, 16 नवंबर, 2021 को यह 169 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। सुबह 09:40 बजे Zomato 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 148.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

यह पढ़ें: LIC का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए के पार, बनी पांचवीं सबसे वैल्यूड भारतीय कंपनी

Zomato का टोटल रेवन्यू भी बढ़ा

Zomato ने एक्सचेंजों को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 69 फीसदी बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि एक साल पहले की समान अवधि (FY23Q3) में यह 1,948 करोड़ रुपये थी।

तिमाही आधार पर (QoQ) बात की जाए तो सितंबर तिमाही में (FY24Q2) में कंपनी का रेवेन्यू 2,848 करोड़ रुपये रहा था। अगर कंपनी के फूड डिलीवरी सेगमेंट की बात की जाए तो कंपनी का रेवेन्यू 48 फीसदी बढ़ गया है। जबकि, क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म से प्राप्त रेवेन्यू में भी दोगुना की बढोतरी देखने को मिली।

First Published - February 9, 2024 | 12:21 PM IST

संबंधित पोस्ट