facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

कोविड के बाद से PSU शेयरों का सबसे बुरा दिन, 4 साल में लगभग सबसे खराब प्रदर्शन

Nifty PSE सूचकांक 6.6 प्रतिशत गिर गया जो 23 मार्च, 2020 से सबसे बड़ी गिरावट है। इसके सभी 20 शेयर 4.2 प्रतिशत से 9 प्रतिशत के बीच नुकसान में बंद हुए।

Last Updated- March 13, 2024 | 10:11 PM IST
Stock to buy

PSU Stocks: छोटी कंपनियों के शेयरों पर दबाव के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसई) के शेयरों का प्रदर्शन बुधवार को चार साल में लगभग सबसे ज्यादा खराब रहा। निफ्टी पीएसई सूचकांक 6.6 प्रतिशत गिर गया जो 23 मार्च, 2020 से सबसे बड़ी गिरावट है। इसके सभी 20 शेयर 4.2 प्रतिशत से 9 प्रतिशत के बीच नुकसान में बंद हुए।

इस बीच रेलटेल और राइट्स जैसी सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियों के शेयरों (जो पीएसई इंडेक्स में शामिल नहीं हैं) में 20 प्रतिशत और 15 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान बड़ी तेजी के बाद पीएसयू क्षेत्र का मूल्यांकन काफी बढ़ गया था और यह गिरावट संभावित थी।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज (केआईई) की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अधिकांश क्षेत्रों में फंडामेंटल्स या संरचनात्मक सुधारों से संबं​​धित किसी बड़े बदलाव के बिना विभिन्न क्षेत्रों के पीएसयू में मजबूत तेजी थी। साथ ही उसी सेक्टर के निजी क्षेत्र के प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले पीएसयू शेयरों में अत्य​धिक उछाल अनि​श्चितता का संकेत दे रहा था। यह तेजी काफी हद तक किसी मजबूत ढांचागत विकास के बजाय गैर-संस्थागत निवेशकों में पैदा हुए उत्साह पर आधारित रही है।’

निफ्टी पीएसई सूचकांक पिछले एक साल में करीब दोगुना हुआ है और इसमें शामिल कई कंपनियों ने बड़ी तेजी दर्ज की। भारी तेजी के बाद कई पीएसयू के लिए मूल्यांकन निजी क्षेत्र के उनके प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले महंगे होने लगे थे।

उदाहरण के लिए पीएसयू धातु शेयर – सेल और नालको एक वर्षीय पीई मल्टीपल के आधार पर टाटा स्टील और हिंडाल्को के मुकाबले ऊंचाई पर हैं। कोटक इक्विटीज ने कहा है कि पीएसयू शेयरों में बड़ी तेजी की वजह से तीन मुख्य समस्याएं थीं।

पहली, महंगा मूल्यांकन, मुनाफा और मात्रा संबं​धित अनुमान, जिनसे मध्याव​धि आय अनुमानों को लेकर अति उत्साह की ​स्थिति बनी। दूसरी, अस्थिर कारकों और संदिग्ध टर्मिनल वैल्यू वाले बिजनेस मॉडल के साथ मूल्य आय के लिए गलत मूल्यांकन दृष्टिकोण और तीसरी, सरकारी एजेंडे, राजनीति और नियमन से संबं​धित कई क्षेत्रों में गैर-वास्तविक कहानियां।

पिछले महीने, भारत के कुल बाजार पूंजीकरण में पीएसयू की भागीदारी बढ़कर 17.3 प्रतिशत पर पहुंच गई थी जो करीब सात साल में सर्वा​धिक है। इलारा कैपिटल की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा हालात वित्त वर्ष 2017 के मूल्यांकन के समानांतर हैं।

First Published - March 13, 2024 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट