facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

सिर्फ ₹8 में मिल रहा ये Telecom Stock, 49% सरकारी हिस्सेदारी के बाद रेटिंग भी अपग्रेड – क्या अब खरीदना चाहिए?

Vodafone Idea को मिला क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड, शेयरों में 10% की छलांग – अब खरीदने का मौका?

Last Updated- April 21, 2025 | 8:57 PM IST
Will Budget 2025 boost India's digital accessibility with lower costs?

सोमवार को Vodafone Idea (Vi) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 10% चढ़कर ₹8.05 के स्तर पर पहुंच गए और अपर सर्किट में चले गए। बीते एक हफ्ते में Vi के शेयरों ने 12% से ज़्यादा की बढ़त दर्ज की है। इसी दिन कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि CARE Ratings ने उसके लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म बैंक फैसिलिटीज़ की रेटिंग को अपग्रेड किया है। इससे पहले ICRA ने भी अप्रैल में Vi की रेटिंग सुधार कर BBB- कर दी थी। जून 2024 में CARE ने इसे BB+ रेटिंग दी थी।

सरकार की हिस्सेदारी बढ़ी

रेटिंग में सुधार सरकार के उस फैसले के बाद आया है जिसमें उसने Vodafone Idea की बकाया स्पेक्ट्रम फीस को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दी। इससे सरकार की हिस्सेदारी कंपनी में बढ़कर 49% हो गई है।

शेयर खरीदने का सही समय?

इस रैली के बाद अब निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या Vi का शेयर खरीदना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म Citi ने हाल में इसे “हाई रिस्क” केटेगरी में रखते हुए Buy रेटिंग दी है और ₹12 का टारगेट प्राइस दिया है।

कर्ज का बोझ अब भी भारी

हालांकि कंपनी की वित्तीय हालत अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। दिसंबर 2024 के अंत तक Vi का कुल कर्ज बढ़कर ₹2.17 लाख करोड़ हो गया है, जबकि एक साल पहले ये ₹2.03 लाख करोड़ था। इसमें ₹2.14 लाख करोड़ सरकार को देना है और ₹2,300 करोड़ बैंक और अन्य संस्थानों से लिया गया है।

डिस्क्लेमर: यह निवेश सलाह नहीं है। निवेश से पहले विशेषज्ञ की राय ज़रूर लें।

First Published - April 21, 2025 | 8:50 PM IST

संबंधित पोस्ट