facebookmetapixel
रूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करें

Vodafone Idea: एक हफ्ते में 30% की छलांग! क्या वोडाफोन आइडिया का शेयर 10 रुपये के पार जाएगा?

22 नवंबर को वोडाफोन आइडिया का शेयर 6.60 रुपये के लो पर था, जो 28 नवंबर को बढ़कर 8.60 रुपये के हाई पर पहुंच गया।

Last Updated- December 02, 2024 | 4:22 PM IST
Vodafone Idea

पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन में वोडाफोन आइडिया के शेयरों में करीब 30% की तेजी देखी गई है। यह उछाल उस खबर के बाद आई है, जिसमें केंद्र सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम भुगतान में देरी पर बैंक गारंटी से राहत देने का फैसला किया।

22 नवंबर को वोडाफोन आइडिया का शेयर 6.60 रुपये के लो पर था, जो 28 नवंबर को बढ़कर 8.60 रुपये के हाई पर पहुंच गया। हालांकि, सोमवार सुबह 10 बजे यह शेयर हल्की गिरावट के साथ 8.30 रुपये के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया को इस फैसले से बड़ा फायदा होने की उम्मीद है। कंपनी को 24,700 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करनी थी। सरकार का यह फैसला 2022 से पहले की नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम पर लागू होगा।

वोडाफोन आइडिया का कर्ज घटा, घाटा कम हुआ, लेकिन सरकारी भुगतान बड़ी चुनौती

वोडाफोन आइडिया ने पिछले एक साल में बैंकों और वित्तीय संस्थानों (financial institutions) से लिया गया कर्ज 4,580 करोड़ रुपये घटाकर 3,250 करोड़ रुपये कर लिया है। Q2FY24 में यह कर्ज 7,830 करोड़ रुपये था।

हालांकि, कंपनी के मुताबिक 30 सितंबर 2024 तक सरकार को जो पैसा देना था उसकी कुल देनदारी 2.12 लाख करोड़ रुपये थी। इसमें 1.42 लाख करोड़ रुपये का स्थगित स्पेक्ट्रम भुगतान और 70,320 करोड़ रुपये का AGR (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) बकाया शामिल है।

कमाई के मोर्चे पर, वोडाफोन आइडिया का सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड घाटा घटकर 7,175.9 करोड़ रुपये रहा। यह कमी जुलाई में टैरिफ बढ़ाने से प्रति ग्राहक औसत आय (ARPU) में बढ़ोतरी के कारण आई। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 8,746.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 1.8% बढ़कर 10,918.1 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 10,714.6 करोड़ रुपये थी। वोडाफोन आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने संकेत दिया कि लागत को पूरा करने के लिए कंपनी को टैरिफ में एक और बढ़ोतरी की जरूरत है।

वोडाफोन आइडिया के शेयर चार्ट पर कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं?

मौजूदा प्राइस: 8.30 रुपये
अपसाइड पोटेंशियल: 31.3%
सपोर्ट लेवल: 7.70 रुपये, 6.80 रुपये
रेजिस्टेंस लेवल: 8.60 रुपये, 8.80 रुपये, 9.50 रुपये, 10.40 रुपये

हाल ही में 30% की तेजी के बाद, वोडाफोन आइडिया के शेयर 8.60 रुपये के आसपास 50-DMA (डेली मूविंग एवरेज) पर रेजिस्टेंस का सामना कर रहे हैं। यह लेवल डेली चार्ट पर Bollinger Bands के ऊपरी सीमा 8.80 रुपये के पास है। डेली और वीकली चार्ट पर मोमेंटम ऑस्सीलेटर स्टॉक के लिए थोड़ा सकारात्मक रुझान दिखा रहे हैं। साथ ही, डेली सुपर ट्रेंड लाइन के अनुसार शेयर की स्थिति भी सही लग रही है।

चार्ट से संकेत मिलता है कि यदि शेयर 8.60 रुपये – 8.80 रुपये के रेजिस्टेंस ज़ोन को तोड़कर ऊपर टिकता है, तो यह 10.90 रुपये तक की रैली कर सकता है। इस दौरान 9.50 रुपये और 10.40 रुपये पर अंतरिम रेजिस्टेंस हो सकता है।

नियर-टर्म सपोर्ट: शेयर का पहला सपोर्ट 7.70 रुपये (20-DMA) पर है, जबकि अगला सपोर्ट सुपर ट्रेंड लाइन के अनुसार 6.80 रुपये पर मौजूद है।

First Published - December 2, 2024 | 4:22 PM IST

संबंधित पोस्ट