बाजार

Upcoming IPO: अगले हफ्ते आ रहा है हीटिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी का 650 करोड़ का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड

JNK India IPO: महाराष्ट्र की कंपनी JNK India Ltd हीटिंग उपकरण बनाती है जिनका इस्तेमाल तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट जैसी प्रोसेस इंडस्ट्रीज में किया जाता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 18, 2024 | 9:47 AM IST

JNK India IPO: आईपीओ के लिहाज से ये हफ्ता कुछ खास एक्टिव नहीं रहा है। हालांकि अगले हफ्ते एक कंपनी का आईपीओ आने वाला है। महाराष्ट्र की कंपनी JNK इंडिया का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते की 23 तारीख को खुलने वाला है। वहीं एंकर निवेशक इसमें 22 तारीख को बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। 650 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 395-415 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 36 शेयरों का है।

निवेशकों के लिए 25 अप्रैल तक इस आईपीओ में बोली लगाने का समय है। सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी के शेयर 30 अप्रैल को शेयर मार्केट में लिस्ट होंगे।

IPO का रिजर्व हिस्सा

IPO में 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा रहेगा, वहीं 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व है और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रखा गया है।

कंपनी के प्रमोटर्स में Mascot Capital and Marketing Pvt. Ltd., JNK Heaters Co. Ltd, अरविंद कामत, गौतम रामपेल्ली, दीपक कचरूलाल भरूका शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- रुनाया IPO के लिए तैयार, दीपक बिल्डर्स ने दस्तावेज जमा किए, एस्टर ने दिया 118 रुपये का विशेष लाभांश

इस पब्लिक इश्यू में 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स की ओर से 84 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

क्या करती है कंपनी

महाराष्ट्र की कंपनी JNK India Ltd हीटिंग उपकरण बनाती है जिनका इस्तेमाल तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट जैसी प्रोसेस इंडस्ट्रीज में किया जाता है। कंपनी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी अपनी सर्विस देती है। कंपनी उपकरणों की डिजाइन से लेकर इंस्टॉल करने तक का काम संभालती है।

ये भी पढ़ें- NTPC Green ला रही PSU सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा IPO, मैनेजमेंट के लिए 4 इन्वेस्टमेंट बैंकों को चुना

IPO के लिए Iifl Securities Ltd और ICICI Securities Limited बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।

कंपनी की वित्तीय सेहत

कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो FY23 के लिए, कंपनी ने 407.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया।

 

 

First Published : April 18, 2024 | 9:47 AM IST