facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैं

बिकवाली के दबाव में सभी सेक्टर चित बैंक , रियलिटी पर पड़ी सबसे बुरी मार

Last Updated- December 07, 2022 | 6:40 AM IST

शेयर बाजार में गुरुवार को फिर एक बार बैंक और रियालिटी सेक्टर के शेयरों पर गाज गिरी है। दोनों ही सेक्टरों में चार-चार फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।


यह लगातार दूसरा दिन रहा जब बिकवाली के दबाव ने किसी को भी नहीं बख्शा। सभी सेक्टरों में भारी नुकसान रहा। बैंक, रियलिटी के अलावा कंज्यूमर गुड्स, पावर और हेल्थकेयर में भी भारी दबाव बना रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की कमजोरी के दबाव में सुबह सेंसेक्स 172 अंकों की कमजोरी लेकर 15,250 अंकों पर खुला और पूरे दिन इस दबाव से उबर नहीं सका। कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स कुल 334 अंकों की गिरावट लेकर 15,088 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी 78 अंक फिसल कर 4504 अंकों पर रहा। निफ्टी पूरे ही दिन 4500 के आसपास घूमता रहा। बाजार में कुल 2716 शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 1802 गिरे, 847 चढे और 67 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही, उनमें रैनबैक्सी 7.7 फीसदी गिरकर 552 पर आया जबकि रिलायंस इंफ्रा. 5.7 फीसदी कमजोर होकर 1012 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएचईएल 5 फीसदी गिरकर 1423 पर रहा, एल ऐंड टी भी 4.8 फीसदी फिसलकर 2617 पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक 4.1 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 4 फीसदी और स्टेट बैंक 3.7 फीसदी गिरकर क्रमश: 753, 1121 और 1301 रुपए पर रहे।

इनके अलावा एचडीएफसी 3.3 फीसदी, ओएनजीसी 3.1 फीसदी और डीएलएफ 2.9 फीसदी कमजोर होकर क्रमश: 2238, 853 और 478 रुपए पर आ गए। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 1.7 फीसदी चढ़कर 580 रुपए पर रहा जबकि विप्रो 0.7 फीसदी मजबूत होकर 488 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा सिपला 0.2 फीसदी की मामूली तेजी लेकर 217 रुपए पर बंद हुआ।

सेक्टरों की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट रियलिटी सेक्टर में रही और यह 4.27 फीसदी टूट गया। इसके बाद रहा बैंकेक्स जो 4.01 फीसदी फिसलकर 7013.18 अंकों पर बंद हुआ। इनके अलावा कैपिटल गुड्स सेक्टर भी 3.73 फीसदी गिरा जबकि पावर स्टॉक्स में बिकवाली का भारी दबाव देखा गया और वह 2.62 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ।

First Published - June 19, 2008 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट