facebookmetapixel
1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारी

UltraTech Cement का मुनाफा घटा, लेकिन रेवेन्यू बढ़ा; ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

नुवामा ने इस शेयर के लिए ‘होल्ड’ रेटिंग बरकरार रखते हुए कीमत लक्ष्य 11,238 से बढ़ाकर 11,574 रुपये कर दिया है।

Last Updated- January 24, 2025 | 10:14 PM IST
UltraTech Cement's profit declined, but revenue increased; Brokerage house increased the target price UltraTech Cement का मुनाफा घटा, लेकिन रेवेन्यू बढ़ा; ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

भले ही वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट के वित्तीय नतीजे वित्त वर्ष 2024 की इसी तिमाही के मुकाबले ज्यादा अच्छी नहीं रहे हों, लेकिन कंपनी ने बाजार अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 17.4 फीसदी घटकर 1,469.5 करोड़ रुपये रह गया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,777 करोड़ रुपये था।

हालांकि अल्ट्राटेक सीमेंट का राजस्व वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 2.7 फीसदी बढ़कर 17,193.3 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 16,740 करोड़ रुपये था। परिचालन स्तर पर एबिटा सालाना आधार पर 11.3 फीसदी घटकर तीसरी तिमाही में 2,887.1 करोड़ रुपये रह गया जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 3,254.6 करोड़ रुपये था।

तिमाही आधार पर एबिटा मार्जिन एक साल पहले की तिमाही के 19.4 फीसदी से घटकर वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में 16.8 फीसदी रह गया। अल्ट्राटेक सीमेंट के तीसरी तिमाही के नतीजे ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों के 1,323 करोड़ रुपये के लाभ और 17,129 करोड़ रुपये के राजस्व अनुमान की तुलना में बेहतर रहे हैं।

अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर दिन के कारोबार में 1.61 फीसदी तक चढ़कर 11,606.10 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया था और आ​खिर में 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 11,287.65 रुपये पर बंद हुआ। सेंसेक्स 0.43 फीसदी गिरकर 76,190.45 पर बंद हुआ। कई ब्रोकर तिमाही नतीजों के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट पर उत्साहित बने हुए हैं।

नुवामा के विश्लेषकों ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में समेकित बिक्री में 11 फीसदी की सालाना वृद्धि का अनुमान जताया था जो 5 फीसदी की उद्योग वृद्धि से अ​धिक है। कंपनी की बेहतर प्राप्तियों के कारण एबिटा अनुमानों में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा प्रति टन एबिटा तिमाही आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 951 रुपये हो गया।

कंपनी प्रबंधन को घरेलू क्षमता वित्त वर्ष 2025 के अंत तक 18.3 करोड़ टन और वित्त वर्ष 2027 तक 20.7 करोड़ टन पर पहुंच जाने का अनुमान है जो वित्त वर्ष 2025 के शुरू में 14.1 करोड़ टन है। नुवामा ने इस शेयर के लिए ‘होल्ड’ रेटिंग बरकरार रखते हुए कीमत लक्ष्य 11,238 से बढ़ाकर 11,574 रुपये कर दिया है।

जेएम फाइनैं​शियल ने अपने वित्त वर्ष 2025-27 के अनुमानों को बरकरार रखा है और मार्च 2026 के कीमत लक्ष्य को 13,000 रुपये पर बनाए रखा है। ब्रोकरेज ने अल्ट्राटेक सीमेंट को सेक्टर का पसंदीदा दांव बताते हुए इसे ‘खरीदें’ रेटिंग की पु​न: पु​ष्टि की है। बिक्री में सुधार और कम लागत की वजह से मार्जिन में सुधार को ध्यान में रखते हुए गोल्डमैन सैक्स ने भी इसे खरीदें रेटिंग बरकरार रखी है और अपना कीमत लक्ष्य 12,460 रुपये से बढ़ाकर 12,580 रुपये कर दिया है।

सिटी ने भी इस शेयर पर खरीदें रेटिंग बरकरार रखी है और कीमत लक्ष्य 12,500 रुपये से बढ़ाकर 13,100 रुपये कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान 12 फीसदी की सालाना वृद्धि दर के अनुमान के साथ सिटी ने इस शेयर का कीमत लक्ष्य बढ़ाया है। मैक्वेरी, जेपी मॉर्गन, डैम कैपिटल, जेफरीज ने भी इस शेयर पर सकारात्मक नजरिया अपनाया है।

First Published - January 24, 2025 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट