facebookmetapixel
सरकार ने मांग बढ़ाने के लिए अपनाया नया रुख, टैक्स छूट पर जोरCCIL: सरकारी बॉन्ड और विदेशी मुद्रा बाजार को आम लोगों तक पहुंचाने की पहलEditorial: जीएसटी अपील पंचाट शुरू, टैक्स विवाद सुलझाने में आएगी तेजीदेश के वाणिज्यिक पंचाटों में 3.56 लाख मामले लंबित, 24.72 लाख करोड़ रुपये फंसेरिवाइज्ड कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी नियमों में छोटी, हाइब्रिड कारों को रियायतCMF ने ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के साथ संयुक्त उद्यम बनायासितंबर में आईपीओ बाजार गुलजार, 1997 के बाद सबसे ज्यादा निर्गमथॉमस कुक इंडिया ने ब्लिंकइट के साथ की साझेदारी, अब बॉर्डरलेस मल्टी करेंसी कार्ड मिनटों में घर पर मिलेगाभारत-अमेरिका वार्ता: रूसी तेल और व्यापार समझौते पर व्यापक समाधान की तलाशवर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में ₹1 लाख करोड़ से अधिक निवेश की उम्मीद: चिराग पासवान

कल होगा NSE में बड़ा बदलाव: Zomato और Jio Financial की Nifty 50 में एंट्री से आएंगे $910 मिलियन

Zomato और Jio Financial को मिलेगी Nifty 50 में जगह, Britannia और BPCL होंगी बाहर

Last Updated- March 26, 2025 | 5:26 PM IST
NSE

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato और मुकेश अंबानी की Jio Financial Services को Nifty 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। यह बदलाव 27 मार्च को होने वाले सेमी-एनुअल रीबैलेंसिंग (छमाही बदलाव) के दौरान होगा। इस बदलाव से इंडेक्स में करीब 910 मिलियन डॉलर का निवेश आएगा, ऐसा Nuvama Institutional Equities की रिपोर्ट में कहा गया है।

Zomato और Jio Financial को होगा फायदा

ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, Zomato को 391 मिलियन डॉलर और Jio Financial को 200 मिलियन डॉलर का फायदा होगा। वहीं, Britannia Industries और Bharat Petroleum Corporation (BPCL) को इंडेक्स से बाहर किया जाएगा, जिससे इनके स्टॉक्स में 463 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो (निकासी) होगी।

किसे बढ़ेगा फायदा, किसे होगा नुकसान?

Nifty 50 इंडेक्स में Grasim, Adani Enterprises, UltraTech Cement और Cipla जैसी कंपनियों का वेटेज (हिस्सा) बढ़ेगा, जिससे इन कंपनियों को 29 मिलियन डॉलर का निवेश मिलेगा। दूसरी ओर, Bajaj Finance, HDFC Bank, Reliance Industries, ICICI Bank और Infosys का वेटेज घटेगा, जिससे 230 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो होगा।

Nifty Next 50 में भी होंगे बड़े बदलाव

Indian Hotels (+$108 मिलियन), Britannia (+$85 मिलियन), BPCL (+$80 मिलियन), CG Power (+$60 मिलियन), Hyundai Motor India (+$31 मिलियन), Bajaj Housing Finance (+$17 मिलियन) और Swiggy (+$13 मिलियन) को Nifty Next 50 में शामिल किया जाएगा। इससे इंडेक्स में कुल 394 मिलियन डॉलर का निवेश आएगा।

हालांकि, NHPC (-$37 मिलियन) और Bharat Heavy Electricals (-$40 मिलियन) जैसी कंपनियों को इंडेक्स से बाहर किया जाएगा।

बैंकिंग और IT सेक्टर में भी होगा असर

Federal Bank (+$17 मिलियन) और State Bank of India (+$14 मिलियन) को Nifty Bank में ज्यादा वेटेज मिलेगा। वहीं, Kotak Mahindra Bank (-$67 मिलियन), ICICI Bank (-$17 मिलियन), Axis Bank (-$11 मिलियन) और HDFC Bank (-$10 मिलियन) को नुकसान होगा।

IT सेक्टर में Oracle Financial Services Software (+$9 मिलियन) को Nifty IT इंडेक्स में शामिल किया जाएगा, जबकि L&T Technology Services (-$6 मिलियन) को बाहर किया जाएगा।

Midcap इंडेक्स में भी बदलाव

Ola Electric, Glenmark Pharmaceuticals और NTPC Green को Nifty Midcap 150 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। कुल मिलाकर, इस इंडेक्स में 17 कंपनियां जोड़ी जाएंगी।

First Published - March 26, 2025 | 5:23 PM IST

संबंधित पोस्ट