बाजार

13% गिरावट के बाद फर्राटा भरने को तैयार अदाणी ग्रुप का यह स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी ‘BUY’ रेटिंग

कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने APSEZ को 'बाय' रेटिंग दी है

Published by
दीपक कोरगांवकर   
Last Updated- December 03, 2024 | 8:29 PM IST

अदाणी पोर्ट (APSEZ) के शेयर मंगलवार को 1,294.15 रुपये तक पहुंच गए, जो 6 प्रतिशत का उछाल है। यह बढ़ोतरी कंपनी के मजबूत गाइडेंस और व्यापारिक गतिविधियों के कारण हुई है। यह शेयर लगातार तीसरे दिन बढ़ा है और इस दौरान 11 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। 21 से 28 नवंबर के बीच छह ट्रेडिंग दिनों में इस शेयर में 13 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जब गौतम अदाणी और अन्य वरिष्ठ अदाणी ग्रुप अधिकारियों पर रिश्वतखोरी और अन्य आरोप लगाए गए थे।

कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने APSEZ को ‘बाय’ रेटिंग दी है, क्योंकि कंपनी का मानना है कि APSEZ आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन करेगा और अपना बाजार हिस्से बढ़ाएगा। इसके अलावा, पोर्ट और लॉजिस्टिक्स कारोबार को एक साथ जोड़ने से कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है। इसी वजह से मोतीलाल ओसवाल ने इसके शेयर का टार्गेट प्राइस 1,530 रुपये रखा है, जो आज के बंद हुए भाव 1287 के मुकाबले 19 फीसदी का अपसाइड है।

FY25 के लिए गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं

APSEZ ने FY25 के लिए 460-480 MMT कार्गो वॉल्यूम का गाइडेंस फिर से जारी किया है। कंपनी का कहना है कि वह EBITDA के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है और अनुमान है कि इस साल उसका EBITDA Rs 17,000-18,000 करोड़ रहेगा।

293.7 MMT का कार्गो वॉल्यूम

APSEZ ने अप्रैल-नवंबर 2024 के दौरान 293.7 MMT (+7% YoY) कार्गो वॉल्यूम हैंडल किए। इसमें कंटेनरों (+19% YoY) और तरल पदार्थ एवं गैस (+7% YoY) का बड़ा योगदान था। गंगावरम में श्रमिक हड़ताल और मुंद्रा और टुना में खराब मौसम जैसी परेशानियों के बावजूद, कंपनी ने अपना कार्गो वॉल्यूम गाइडेंस 460-480 MMT बनाए रखा है और राजस्व ~Rs 30,000 करोड़ रहने का अनुमान जताया है।

1 बिलियन टन तक वॉल्यूम दोगुना करने का लक्ष्य

APSEZ का लक्ष्य 2029 तक अपने वॉल्यूम को 1 बिलियन टन तक बढ़ाना है। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से घरेलू पोर्ट वॉल्यूम (850 मिलियन टन) से आएगी और इसमें कोई भी बाहर से किया गया अधिग्रहण शामिल नहीं होगा। कंपनी का फोकस बाजार हिस्से को बढ़ाने और मौजूदा पोर्ट्स की क्षमता बढ़ाने पर है। इसके साथ ही, लॉजिस्टिक्स कारोबार घरेलू पोर्ट्स की अंतिम मील कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर ध्यान देगा।

APSEZ को तेज वृद्धि के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि इसके पास पश्चिमी और पूर्वी तटों पर अच्छे पोर्ट्स हैं और विभिन्न प्रकार के कार्गो को संभालने की क्षमता है। कंपनी पोर्ट और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अधिक निवेश कर रही है ताकि भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सके। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि APSEZ FY24-27 के बीच 10 प्रतिशत तक कार्गो वॉल्यूम बढ़ाएगा, जिससे कंपनी का राजस्व, EBITDA और PAT में 15 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हो सकती है।

First Published : December 3, 2024 | 8:29 PM IST