facebookmetapixel
Budget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातें

पिछले 5 साल में 224% चढ़ा ये शेयर, अब फिर डिविडेंड का ऐलान, जानिए डिटेल

देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क कंपनी NMDC ने ₹2.30 प्रति शेयर डिविडेंड और 2 बोनस शेयर देने का ऐलान किया, जानिए क्यों निवेशक खुश हैं।

Last Updated- March 17, 2025 | 9:28 PM IST
India's NMDC explores lithium reserves for mining in Australia

NMDC लिमिटेड ने सोमवार को अपने शेयरधारकों के लिए बड़ी घोषणा की। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹2.30 प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। हर शेयर का फेस वैल्यू ₹1 है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च को तय की गई है।

शेयर में 1.77% की तेजी

डिविडेंड के ऐलान के बाद NMDC के शेयर में उछाल देखा गया। कंपनी के शेयर सोमवार को 1.77% बढ़कर ₹64.96 पर बंद हुए, जो पिछले सत्र में ₹63.83 थे। इस समय कंपनी का मार्केट कैप ₹57,111 करोड़ पर पहुंच गया है। NMDC लिमिटेड ने इससे पहले अपने निवेशकों को एक और तोहफा दिया था। कंपनी ने घोषणा की थी कि हर एक मौजूदा शेयर पर दो बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इससे निवेशकों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

पिछले कुछ महीनों में शेयर का प्रदर्शन

हालांकि डिविडेंड और बोनस शेयर की घोषणा के बावजूद हाल के महीनों में NMDC के शेयर कमजोर दिखे हैं। 2025 में अब तक इसके शेयरों में 1.55% की गिरावट आई है। पिछले एक साल में शेयर 1.68% टूटे हैं। बीते तीन महीनों में शेयरों में 14.26% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, अगर लंबे समय की बात करें तो कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। दो सालों में NMDC के शेयरों ने 69.56% का रिटर्न दिया है और पिछले पांच साल में 224% की जोरदार बढ़त देखी गई है।

मुनाफा और राजस्व में जबरदस्त बढ़ोतरी

NMDC के तिमाही नतीजे भी मजबूत रहे हैं। दिसंबर 2024 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 29% बढ़कर ₹1,896.66 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा ₹1,469.73 करोड़ था। वहीं, कंपनी की आय में भी 21% की बढ़ोतरी हुई है। Q3FY24 में कंपनी की आय ₹6,567.83 करोड़ रही, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹5,409.90 करोड़ थी।

NMDC लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी और सरकारी स्वामित्व वाली लौह अयस्क (Iron Ore) उत्पादक कंपनी है।

First Published - March 17, 2025 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट