facebookmetapixel
Delhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहीं

पिछले 5 साल में 224% चढ़ा ये शेयर, अब फिर डिविडेंड का ऐलान, जानिए डिटेल

देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क कंपनी NMDC ने ₹2.30 प्रति शेयर डिविडेंड और 2 बोनस शेयर देने का ऐलान किया, जानिए क्यों निवेशक खुश हैं।

Last Updated- March 17, 2025 | 9:28 PM IST
India's NMDC explores lithium reserves for mining in Australia

NMDC लिमिटेड ने सोमवार को अपने शेयरधारकों के लिए बड़ी घोषणा की। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹2.30 प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। हर शेयर का फेस वैल्यू ₹1 है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च को तय की गई है।

शेयर में 1.77% की तेजी

डिविडेंड के ऐलान के बाद NMDC के शेयर में उछाल देखा गया। कंपनी के शेयर सोमवार को 1.77% बढ़कर ₹64.96 पर बंद हुए, जो पिछले सत्र में ₹63.83 थे। इस समय कंपनी का मार्केट कैप ₹57,111 करोड़ पर पहुंच गया है। NMDC लिमिटेड ने इससे पहले अपने निवेशकों को एक और तोहफा दिया था। कंपनी ने घोषणा की थी कि हर एक मौजूदा शेयर पर दो बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इससे निवेशकों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

पिछले कुछ महीनों में शेयर का प्रदर्शन

हालांकि डिविडेंड और बोनस शेयर की घोषणा के बावजूद हाल के महीनों में NMDC के शेयर कमजोर दिखे हैं। 2025 में अब तक इसके शेयरों में 1.55% की गिरावट आई है। पिछले एक साल में शेयर 1.68% टूटे हैं। बीते तीन महीनों में शेयरों में 14.26% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, अगर लंबे समय की बात करें तो कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। दो सालों में NMDC के शेयरों ने 69.56% का रिटर्न दिया है और पिछले पांच साल में 224% की जोरदार बढ़त देखी गई है।

मुनाफा और राजस्व में जबरदस्त बढ़ोतरी

NMDC के तिमाही नतीजे भी मजबूत रहे हैं। दिसंबर 2024 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 29% बढ़कर ₹1,896.66 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा ₹1,469.73 करोड़ था। वहीं, कंपनी की आय में भी 21% की बढ़ोतरी हुई है। Q3FY24 में कंपनी की आय ₹6,567.83 करोड़ रही, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹5,409.90 करोड़ थी।

NMDC लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी और सरकारी स्वामित्व वाली लौह अयस्क (Iron Ore) उत्पादक कंपनी है।

First Published - March 17, 2025 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट