facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

साल भर से टूट रहा था ये PSU Navaratna Stock, ब्रोकरेज ने कहा- अब खरीदने का समय, 39% तक रिटर्न संभव

NMDC सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी आयरन ओर के बड़े प्लेयर्स में शामिल है।

Last Updated- February 26, 2025 | 5:32 PM IST
Stock Market

भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की छठी सबसे बड़ी लौह अयस्क (Iron Ore) उत्पादक कंपनी, NMDC तेजी से अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। कंपनी लगातार अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है और आने वाले सालों में इसकी ग्रोथ शानदार रहने वाली है। इसी भरोसे के साथ

बड़ा प्लेयर, बड़ा प्लान

NMDC सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी आयरन ओर के बड़े प्लेयर्स में शामिल है। कंपनी का प्लान है कि FY26 तक अपनी उत्पादन क्षमता 67 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) और FY30 तक 100 MTPA तक बढ़ाए। इस साल (FY25) में कंपनी का टारगेट 48 मिलियन टन और अगले साल (FY26) 53-54 मिलियन टन उत्पादन करने का है। कंपनी के हाल के नतीजे भी दमदार रहे हैं—FY25 के पहले नौ महीनों में अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा उत्पादन और बिक्री देखने को मिली है।

कैसे बढ़ेगा मुनाफा?

NMDC के ग्रोथ की कई वजहें हैं। सबसे पहले, कंपनी को पर्यावरणीय मंजूरी (EC) की अधिक क्षमता मिल गई है, जिससे वह ज्यादा उत्पादन कर सकती है। दूसरा, इसके कई कैपेक्स प्रोजेक्ट्स पूरे होने वाले हैं, जिससे लौह अयस्क (Iron Ore) का डिस्पैच और तेजी से होगा। तीसरा, कंपनी अब पैलेट्स (Pellets) की बाहरी बिक्री बढ़ा रही है, जिससे उसका मुनाफा बढ़ने वाला है।

पैसे की कोई टेंशन नहीं

NMDC की फाइनेंशियल स्थिति भी मजबूत है। कंपनी के पास अच्छी नेट कैश पोजीशन है, जिसका मतलब है कि इस पर कोई कर्ज का बोझ नहीं है और कैश फ्लो बढ़िया बना हुआ है। यही वजह है कि NMDC ने अपने विस्तार के लिए ₹700 अरब के निवेश (Capex) की योजना बनाई है, जिससे कंपनी की उत्पादन क्षमता और बढ़ेगी और कमाई के नए रास्ते खुलेंगे।

क्या यह स्टॉक पैसा बनाएगा?

एक्सिस सिक्योरिटी का मानना है कि FY25-27 के दौरान NMDC का राजस्व 27% सालाना बढ़ेगा, जबकि EBITDA में 9% और शुद्ध लाभ (PAT) में 8% की ग्रोथ होगी। इस समय यह शेयर EV/EBITDA के 5x (FY26) और 4.6x (FY27) के आकर्षक वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है, जो इसे निवेश के लिए एक बढ़िया मौका बनाता है।

NMDC अपने 52 वीक के हाई 95.45 रुपये के मुकाबले 64.73 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 14.69 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।

First Published - February 26, 2025 | 5:27 PM IST

संबंधित पोस्ट