BSE Smallcap कंपनी GPT इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार दोपहर के सेशन में 11% से ज्यादा की तेजी देखी गई। यह बढ़ोतरी तब आई जब कंपनी ने बताया कि उसे 481.11 करोड़ रुपये का एक नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है। BSE पर GPT इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर 11.14% चढ़कर 133.60 रुपये के नए हाई पर पहुंच गए, जबकि पिछले दिन यह 120.20 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1585.24 करोड़ रुपये हो गया। आज BSE पर कंपनी के 0.36 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जिसका कुल टर्नओवर 46.41 लाख रुपये रहा।
पिछले एक साल में यह स्टॉक 43% चढ़ा है, हालांकि 2025 में अब तक यह 9.41% गिरा है। तीन साल की अवधि में कंपनी के शेयरों ने 572% की शानदार बढ़ोतरी की है, जिससे निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।
कंपनी ने बताया कि यह नया ऑर्डर हावड़ा-खड़गपुर रूट पर साउथ ईस्टर्न रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में एक महत्वपूर्ण पुल (ब्रिज नंबर 57) के निर्माण से जुड़ा है। यह पुल रूपनारायण नदी पर बनाया जाएगा और इसमें कई हिस्से शामिल हैं, जैसे कि 2×30.5 मीटर, 7×91.4 मीटर और 2×30.5 मीटर के ओपन वेब गर्डर, साथ ही दोनों तरफ वायाडक्ट (11×30.5 मीटर और 15×30.5 मीटर कम्पोजिट गर्डर) और कोलाघाट स्टेशन पर ऊंचे प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 का निर्माण। यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड में पूरा होगा।
GPT इंफ्राप्रोजेक्ट्स, कोलकाता स्थित GPT ग्रुप की प्रमुख कंपनी है। यह एक अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो दो क्षेत्रों– इंफ्रास्ट्रक्चर और स्लीपर में काम करती है। कंपनी का मौजूदा ऑर्डर बुक करीब 2,838 करोड़ रुपये का है, और वित्त वर्ष 2024 में कुल ऑर्डर इनफ्लो 1,019 करोड़ रुपये रहा है।
आज कारोबार के अंत तक कंपनी के शेयर BSE पर 129 रुपये पर बंद हुए।