facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

अगले हफ्ते Ex-Date पर ट्रेड करेंगे ये 6 शेयर, डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, स्पिन-ऑफ और राइट्स इश्यू का लाभ उठाने का मौका

दो नॉन-बैंकिंग कंपनियों – Akme Fintrade (India) और Kapil Raj Finance ने अपने शेयरों को विभाजित करने (stock split) का फैसला लिया है।

Last Updated- April 11, 2025 | 6:06 PM IST
Ex Date

अगला हफ्ता शेयर बाज़ार के लिए छोटा होने वाला है क्योंकि 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण बाज़ार बंद रहेगा। लेकिन इन दो छुट्टियों के बीच, मंगलवार 15 अप्रैल से गुरुवार 17 अप्रैल तक कुछ खास शेयरों में हलचल रहेगी। इसकी वजह है कंपनियों द्वारा किए गए कॉरपोरेट ऐलान – जिसमें डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, स्पिन-ऑफ और राइट्स इश्यू शामिल हैं।

Hexaware और Mazagon Dock देंगे डिविडेंड का तोहफा

Hexaware Technologies और Mazagon Dock Shipbuilders ने डिविडेंड देने की घोषणा की है। Hexaware ₹5.75 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी और इसकी रिकॉर्ड डेट 15 अप्रैल रखी गई है। वहीं Mazagon Dock ₹3 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी, जिसकी रिकॉर्ड डेट 16 अप्रैल है। जो निवेशक इन तारीखों से पहले शेयर खरीद चुके होंगे, उन्हें ही यह लाभ मिलेगा।

Akme Fintrade और Kapil Raj Finance का शेयर होगा 10 हिस्सों में

दो नॉन-बैंकिंग कंपनियों – Akme Fintrade (India) और Kapil Raj Finance ने अपने शेयरों को विभाजित करने (stock split) का फैसला लिया है। दोनों कंपनियां ₹10 के एक शेयर को 10 शेयरों में बांटेंगी, जिनकी फेस वैल्यू ₹1 होगी। Akme Fintrade की रिकॉर्ड डेट 18 अप्रैल है, जबकि Kapil Raj Finance के शेयर भी उसी दौरान एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे।

Quess Corp करेगी स्पिन-ऑफ, मिलेगा दो नई कंपनियों का शेयर

Quess Corp ने अपने कुछ बिज़नेस को दो नई कंपनियों – Digitide Solutions और Bluspring Enterprises में ट्रांसफर करने का ऐलान किया है। इस स्पिन-ऑफ के तहत, जो भी निवेशक 15 अप्रैल तक Quess Corp के शेयरधारक होंगे, उन्हें दोनों नई कंपनियों के 1-1 शेयर (₹10 फेस वैल्यू) मिलेंगे, हर 1 Quess Corp के शेयर के बदले।

Garment Mantra Lifestyle का राइट्स इश्यू, सस्ते दाम में मिलेगा शेयर

Garment Mantra Lifestyle ने राइट्स इश्यू का ऐलान किया है। कंपनी ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयर ₹1.20 की कीमत पर जारी करेगी, जिसमें ₹0.20 प्रीमियम शामिल है। शुरुआत में निवेशकों को ₹0.30 प्रति शेयर अदा करना होगा, बाकी पैसा दो या ज्यादा किश्तों में मांगा जाएगा। ये शेयर मौजूदा शेयरधारकों को 39:20 के अनुपात में दिए जाएंगे यानी 20 शेयरों पर 39 नए शेयर का हक। इसकी रिकॉर्ड डेट 17 अप्रैल तय की गई है।

क्या होता है एक्स-डेट?

जब कोई शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करता है, तब उसका डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट या राइट्स इश्यू का हक नए खरीदार को नहीं मिलता। इन सभी लाभों के लिए ज़रूरी होता है कि निवेशक रिकॉर्ड डेट से पहले कंपनी का शेयर खरीद चुका हो।

First Published - April 11, 2025 | 6:03 PM IST

संबंधित पोस्ट